Team India: 8 साल बाद टीम इंडिया की वनडे टीम में होगी इस खिलाड़ी की एंट्री! घातक फॉर्म देख सेलेक्टर्स दे सकते हैं मौका
Advertisement
trendingNow11319788

Team India: 8 साल बाद टीम इंडिया की वनडे टीम में होगी इस खिलाड़ी की एंट्री! घातक फॉर्म देख सेलेक्टर्स दे सकते हैं मौका

Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज 8 साल बाद वनडे क्रिकेट खेलता दिखाई दे सकता है. ये खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहा है. 

Photo (BCCI)

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए दुबई में तैयारियां कर रही है. इस बड़े टूर्नामेंट के बाद इसी साल टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. वहीं साल 2023 में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्डकप खेला जाना है, ऐसे में सेलेक्टर्स का ध्यान एक मजबूत वनडे टीम बनाने पर भी रहने वाला है. वहीं टीम इंडिया का एक धाकड़ बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में अपनी वापसी की दावेदारी मजबूत कर चुका है. इस खिलाड़ी ने 8 साल से टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. 

8 साल बाद वनडे टीम में होगी एंट्री!

हालिया समय में भारतीय सेलेक्टर्स युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके दे रहे हैं, लेकिन टीम का एक दिग्गज बल्लेबाज वनडे टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहा है. ये खिलाड़ी इंग्लैंड में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) हैं. इंग्लैंड में चल रहे रॉयल लंदन कप 2022 में ससेक्स के लिए खेल चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) वनडे फॉर्मेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं. 

पिछली 5 पारियों में जड़े तीन शतक 

35 साल के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ टेस्ट मैच ही खेलते दिखाई देते हैं, लेकिन वह जल्द ही वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. लिस्ट-ए मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने पिछली पांच पारियों में तीन शतक जड़ दिए हैं. उनका ये शानदार फॉर्म दिखाता है कि वह वाइट बॉल क्रिकेट में भी टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सिर्फ रन ही नहीं बना रहे हैं बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी काफी बेहतरीन है. 

रॉयल लंदन कप में अभी तक का प्रदर्शन 

रॉयल लंदन कप 2022 में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अभी तक 8 मुकाबलें खेले हैं. जिसमें उन्होंने 102.33 की औसत और 116.28 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 614 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अभी तक 3 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. वहीं वह  इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. चेतेश्वर पुजारा के इस फॉर्म को देखते हुए उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया के लिए खेले 5 वनडे मैच 

टेस्ट क्रिकेट में दीवार के नाम से पहचाने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच साल 2013 में खेला था, लेकिन उन्हें अभी तक 5 वनडे मैच ही खेलने का मौका मिला है. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) साल 2014 से टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेल सके हैं. इन 5 मैचों में उन्होंने 10.2 की औसत से 51 रन ही बनाए हैं. वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6792 रन बनाए हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news