Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान पहुंची टीम, ये घातक खिलाड़ी नहीं गया साथ
Advertisement
trendingNow11837716

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान पहुंची टीम, ये घातक खिलाड़ी नहीं गया साथ

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 30 अगस्त से 6 टीमों के बीच खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए एक टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. लेकिन टीम का एक स्टार खिलाड़ी साथ नहीं गया है.

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान पहुंची टीम, ये घातक खिलाड़ी नहीं गया साथ

ACC Asia Cup 2023: एशिया कप का आयोजन साल 1984 से हो रहा है. साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में इसका 16वां संस्करण खेला जाएगा. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्‍तान को मिली है. एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. ये टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए के लिए एक टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. लेकिन ये टीम अपने एक घातक खिलाड़ी के बिना वहां पहुंची है. बता दें कि ये टीम पहली बार एशिया कप में खेलती हुई नजर आएगी.

इस घातक खिलाड़ी के बिना पाकिस्तान पहुंची टीम

एशिया कप में पहली बार शिरकत करने जा रही नेपाल क्रिकेट टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. लेकिन नेपाल क्रिकेट (Nepal Cricket) के पोस्टर बॉय संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) टीम के साथ नहीं गए हैं. हालांकि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है. दरअसल, पिछले साल उन पर एक नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. इसी मामले में संदीप को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था. कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी. जिसके चलते उन्हें फिलहाल नेपाल में ही रुकना पड़ा है.

टीम के मैनेजर दिया ये अपडेट

नेपाल की टीम के पाकिस्तान रवाना होने से पहले नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन के मैनेजर प्रदीप मजगइयन ने मीडिया से बात करते हुए संदीप को लेकर जानकारी दी. प्रदीप मजगइयन ने मीडिया को बताया, 'उनके खिलाफ कोर्ट में मामला है इसलिए वह हमारे साथ नहीं जा रहे हैं. फिलहाल उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्या भी है.' बता दें नेपाल की क्रिकेट टीम एशिया कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी. इसके अलावा बाकी टीमों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं.

एशिया कप के लिए नेपाल की टीम-

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, आरिफ शेख, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.

Trending news