अचानक बॉर्डर पर लाठी डंडे लेकर भिड़ गए भारत-बांग्लादेश के किसान, मामला था गंभीर
Advertisement
trendingNow12607065

अचानक बॉर्डर पर लाठी डंडे लेकर भिड़ गए भारत-बांग्लादेश के किसान, मामला था गंभीर

भारत-बांग्लादेश सीमा (India) पर शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सीमा चौकी के नजदीक दोनों देशों के किसानों के बीच कहासुनी के बाद हुई संक्षिप्त झड़प की वजह से तनाव पैदा हो गया. केंद्रीय अर्धसैनिक बल ने यह जानकारी दी.

अचानक बॉर्डर पर लाठी डंडे लेकर भिड़ गए भारत-बांग्लादेश के किसान, मामला था गंभीर

भारत-बांग्लादेश सीमा (India) पर शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सीमा चौकी के नजदीक दोनों देशों के किसानों के बीच कहासुनी के बाद हुई संक्षिप्त झड़प की वजह से तनाव पैदा हो गया. केंद्रीय अर्धसैनिक बल ने यह जानकारी दी. बल ने एक बयान में कहा कि बीएसएफ और उसके बांग्लादेशी समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) ने तत्काल हस्तक्षेप किया और जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया. बीएसएफ के मुताबिक यह घटना पूर्वाह्न करीब 11:45 बजे हुई जब अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास काम कर रहे भारतीय किसानों ने बांग्लादेशी किसानों पर फसल चोरी करने का आरोप लगाया. 

भिड़ गए किसान

उसने बताया कि कहासुनी ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों के किसान बड़ी संख्या में एकत्र हो गए, एक-दूसरे को गालियां देने लगे और एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे. बीएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘बीएसएफ और बीजीबी कर्मियों ने समय पर हस्तक्षेप किया और स्थिति पर तत्काल काबू पाया. दोनों पक्षों के किसानों को तितर-बितर कर दिया गया और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में वापस भेज दिया गया. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.’ बीएसएफ ने इस तरह के विवादों से बचने पर जोर दिया और भारतीय किसानों को सलाह दी कि वे सीमा पर कृषि संबंधी किसी भी समस्या की सूचना सीधे बल के कर्मियों को दें. 

ये भी पढ़ें- इस बॉक्स में इंसान का दिल है, किसी की जिंदगी बचाने के लिए मेट्रो ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

संयम बरतने की अपील

बयान में कहा गया, ‘हमने भारतीय किसानों से शांति बनाए रखने और सीमा विवादों में शामिल होने से बचने का अनुरोध किया है. किसी भी शिकायत के मामले में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.’ सीमा पार बीजीबी ने भी हालाक को काबू करने में अपनी अहम भूमिका निभाई. दोपहर बाद तक कुछ बांग्लादेशी नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50-75 मीटर के दायरे में देखे गए, लेकिन खबरों के मुताबिक बीजीबी कर्मियों ने उन्हें रोक दिया, जिससे हालात नहीं बिगड़े. बयान के मुताबिक बीएसएफ और बीजीबी के इलाके में तैनात कमांडेंट भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के वास्ते समन्वय बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news