Latest Blouse Designs For Fat Arms: इंडियन ड्रेस साड़ी और लहंगे में लड़कियां बेहद खूबसूरत लगती हैं. लहंगे और साड़ी में खूबसूरत लुक के लिए ब्लाउज बेहद जरूरी होता है. ब्लाउज में एक छोटी सी गलती आपके लुक को खराब कर सकती है. खासकर जिन लोगों की मोटी बाजू हैं उन्हें ब्लाउज बनवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए देखते हैं मोटी बाजू के लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन.
जिन महिलाओं की बाजू उनके शरीर के मुकाबले काफी मोटी है, तो आप 3/4 स्लीव वाला ब्लाउज पहन सकती हैं. इस डिजाइन में आपके बाजू का फैट नजर नहीं आएगा. 3/4 स्लीव वाला ब्लाउज कैरी करने बाजू पतली नजर आएंगी.
साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक के लिए मोटी बाजू की महिलाएं डाउन शोल्डर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. डाउन शोल्डर ब्लाउज में बाजू पतली नजर आएंगी.
अगर आप स्टालिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप पफ स्लीव ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं. पफ स्लीव ब्लाउज से आपके बाजू का फैट कम हो जाएगा.
मोटी बाजू से परेशान हैं सिंपल ब्लाउज डिजाइन को पहन बोर हो गए हैं तो आप स्टाइलिश लुक के लिए ओपन स्लीव ब्लाउज को कैरी कर सकते हैं.
अगर आपकी बाजू का फैट नजर आता है तो आप फूल स्लीव ब्लाउज देख सकते हैं. मोटी बाजू की महिलाएं फूल स्लीव ब्लाउज के डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. ब्लू स्लीव ब्लाउज डिजाइन में हाथ पतले नजर आते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़