Friday Special: शुक्रवार को किए ये काम बना देते हैं धनवान, मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर बरसाती हैं बेशुमार पैसा
Advertisement
trendingNow12282789

Friday Special: शुक्रवार को किए ये काम बना देते हैं धनवान, मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर बरसाती हैं बेशुमार पैसा

Shukrawar Upay: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ शुक्र देव की पूजा का भी दिन है. इस दिन विधिविधान से शुक्र देव की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और सौंदर्य की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, शुक्र देव और मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है. 

 

shukrawar upay

Friday Remedies: सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के साथ शुक्र देव की पूजा  करने से सुख-समृद्धि के साथ धन-दौलत की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति का वास होता है. 

शुक्र देव को असुरों का गुरु माना जाता है. शुक्र देव प्रेम, सौंदर्य, कला, विलासिता और  भोग-विलास के देवता के नाम से जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन शुक्रदेव की पूजा के साथ शुक्र कवच स्तोत्र का पाठ करना अत्यंत फलदायी माना गया है. जानें इस स्तोत्र का पाठ करने से क्या लाभ होते हैं. 

Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी पर किया ये काम दूर करेगा जीवन के सभी विघ्न, जानें तिथि और महत्व
 

शुक्रवार के दिन कैसे करें शुक्र देव की पूजा

शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें. पूजा स्थान को साफ कर लें और एक चौकी पर साफ कपड़ा बिछाएं. इसके सामने शुक्र देव की प्रतिमा स्थापित करें. दीपक, धूप, नैवेद्य (दही, बूंदी, सफेद मिठाई) आदि अर्पित करें.  साथ ही, शुक्र स्तोत्र का पाठ 11, 21 या 108 बार ध्यानपूर्वक करें. लक्ष्मी जी से धन-दौलत में वृद्धि की प्रार्थना करें और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें. पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करें. 

शुक्र कवच 

मृणालकुन्देन्दुषयोजसुप्रभं पीतांबरं प्रस्रुतमक्षमालिनम् ।

समस्तशास्त्रार्थनिधिं महांतं ध्यायेत्कविं वांछितमर्थसिद्धये ॥

ॐ शिरो मे भार्गवः पातु भालं पातु ग्रहाधिपः ।

नेत्रे दैत्यगुरुः पातु श्रोत्रे मे चन्दनदयुतिः ॥

पातु मे नासिकां काव्यो वदनं दैत्यवन्दितः ।

जिह्वा मे चोशनाः पातु कंठं श्रीकंठभक्तिमान् ॥

भुजौ तेजोनिधिः पातु कुक्षिं पातु मनोव्रजः ।

नाभिं भृगुसुतः पातु मध्यं पातु महीप्रियः॥

Pitru photo: घर में टांग रखी है पूर्वजों की तस्वीर तो संभल जाएं, ऐसा करना आप पर पड़ सकता है भारी
 

कटिं मे पातु विश्वात्मा ऊरु मे सुरपूजितः ।

जानू जाड्यहरः पातु जंघे ज्ञानवतां वरः ॥

गुल्फ़ौ गुणनिधिः पातु पातु पादौ वरांबरः ।

सर्वाण्यङ्गानि मे पातु स्वर्णमालापरिष्कृतः ॥

य इदं कवचं दिव्यं पठति श्रद्धयान्वितः ।

न तस्य जायते पीडा भार्गवस्य प्रसादतः ॥

।।शुक्र स्तोत्र।।

नमस्ते भार्गव श्रेष्ठ देव दानव पूजित ।

वृष्टिरोधप्रकर्त्रे च वृष्टिकर्त्रे नमो नम:।।

देवयानीपितस्तुभ्यं वेदवेदांगपारग:।

परेण तपसा शुद्ध शंकरो लोकशंकर:।।

प्राप्तो विद्यां जीवनाख्यां तस्मै शुक्रात्मने नम:।

नमस्तस्मै भगवते भृगुपुत्राय वेधसे ।।

तारामण्डलमध्यस्थ स्वभासा भसिताम्बर:।

यस्योदये जगत्सर्वं मंगलार्हं भवेदिह ।।

अस्तं याते ह्यरिष्टं स्यात्तस्मै मंगलरूपिणे ।

त्रिपुरावासिनो दैत्यान शिवबाणप्रपीडितान ।।

विद्यया जीवयच्छुक्रो नमस्ते भृगुनन्दन ।

ययातिगुरवे तुभ्यं नमस्ते कविनन्दन ।

बलिराज्यप्रदो जीवस्तस्मै जीवात्मने नम:।

भार्गवाय नमस्तुभ्यं पूर्वं गीर्वाणवन्दितम ।।

जीवपुत्राय यो विद्यां प्रादात्तस्मै नमोनम: ।

नम: शुक्राय काव्याय भृगुपुत्राय धीमहि ।।

नम: कारणरूपाय नमस्ते कारणात्मने ।

स्तवराजमिदं पुण्य़ं भार्गवस्य महात्मन:।।

य: पठेच्छुणुयाद वापि लभते वांछित फलम ।

पुत्रकामो लभेत्पुत्रान श्रीकामो लभते श्रियम ।।

राज्यकामो लभेद्राज्यं स्त्रीकाम: स्त्रियमुत्तमाम ।

भृगुवारे प्रयत्नेन पठितव्यं सामहितै:।।

अन्यवारे तु होरायां पूजयेद भृगुनन्दनम ।

रोगार्तो मुच्यते रोगाद भयार्तो मुच्यते भयात ।।

यद्यत्प्रार्थयते वस्तु तत्तत्प्राप्नोति सर्वदा ।

प्रात: काले प्रकर्तव्या भृगुपूजा प्रयत्नत:।।

सर्वपापविनिर्मुक्त: प्राप्नुयाच्छिवसन्निधि:।।

शुक्र स्तोत्र का पाठ करने के लाभ 

इस स्तोत्र का पाठ करने से व्यक्ति की धन-दौलत में वृद्धि होती है और परिवार में सुख-शांति का वास होता है. व्यक्ति को विवाह में सफलता मिलती है. मान-सम्मान में वृद्धि होती है. ऐसे में व्यक्ति आकर्षक और धैर्यवान, सौंदर्यवान बनता है. संगीत में रुचि बढ़ती है. इससे व्यक्ति की नकारात्मकता दूर होती है और मन को शांति मिलती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news