Dhanu Sankranti 2024 Upay: आर्थिक तंगी-कलह ने जीना कर रखा है मुश्किल? धनु संक्रांति पर कर लें ये 3 उपाय, जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य
Advertisement
trendingNow12560097

Dhanu Sankranti 2024 Upay: आर्थिक तंगी-कलह ने जीना कर रखा है मुश्किल? धनु संक्रांति पर कर लें ये 3 उपाय, जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य

Dhanu Sankranti 2024 ke Totke: सौरमंडल को अपनी ऊर्जा से जीवन प्रदान करने वाले सूर्य देव आज धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस धनु संक्रांति पर अगर आप तीन विशेष उपाय कर लें तो आप आर्थिक तंगी, क्लेश समेत कई परेशानियों को हल कर सकते हैं. 

Dhanu Sankranti 2024 Upay: आर्थिक तंगी-कलह ने जीना कर रखा है मुश्किल? धनु संक्रांति पर कर लें ये 3 उपाय, जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य

Dhanu Sankranti 2024 Ke Upay: आज ग्रहों के राजा सूर्य देव धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस दिन को धनु संक्रांति कहा जाता है. सूर्य देव के इस गोचर के साथ ही कई राशियों के जीवन में आज से बदलाव आने वाले हैं. अब तक सोया हुआ उनका भाग्य अचानक जाग जाएगा और वे नौकरी-कारोबार में बड़ी तरक्की हासिल करेंगे. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार अगर आप भी अपने जीवन में अच्छे परिणाम चाहते हैं तो आज धनु संक्रांति पर 3 विशेष उपाय कर लें. कहते हैं कि ऐसा करने से कामयाबी आपके कदम चूमने लग जाती है. 

परिवार में सुख-शांति के लिए 

अगर आपके परिवार में अक्सर कलह बनी रहती है. परिवार के लोगों में आपस में नहीं बनती. छोटी-छोटी बात पर आपस में झगड़ पड़ते हैं तो आप धनु संक्रांति पर खास उपाय करके इससे निजात पा सकते हैं. इसके लिए आज आप सफेद रंग वस्त्र धारण कर सूर्य देव को अर्घ्य दें. साथ ही उन्हें पुष्प भी अर्पित करें. इसके बाद वहीं खड़े होकर सूर्य चालीसा का जाप करें. कहते हैं कि यह उपाय करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और परिवार में स्नेह-भावना बढ़ने लग जाती है. 

कामयाबी हासिल करने के उपाय

नौकरी-कारोबार में परेशानी झेल रहे जातक भी धनु संक्रांति का उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आज आप लाल रंग के कपड़े पहनकर सूर्य देव को राई मिला हुआ जल अर्घ्य दें. इसके बाद मदार के वृक्ष की अपनी इच्छानुसार 11, 21 या 51 बार परिक्रमा करें. धनु संक्रांति से शुरू करके यह प्रकिया रोज करें. मान्यता है कि ऐसा करने से करियर में रुकावट बन रही सभी बाधाएं दूर होने लग जाती हैं और व्यक्ति कामयाब इंसान बनता है. 

ऐश्वर्य-वैभव प्राप्ति के उपाय

कठोर परिश्रम के बावजूद अगर आपकी जेब खाली बनी रहती है या आप पर कर्ज का बोझ कम होने का नाम नहीं ले रहा तो आप परेशान न हों. आज धनु संक्रांति पर आप लाल रंग के एक कपड़े में कपूर की डली बांध लें. इसके बाद उस डली को घर में पूर्व दिशा में रख दें. मान्यता है कि यह उपाय करने से परिवार पर सूर्य देव की कृपा बरसने लग जाती है और वह जीवन के सभी सुखों को भोगता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news