Advertisement
trendingPhotos2607205
photoDetails1hindi

Rinku Singh: जल्द होगी सगाई! कौन हैं प्रिया सरोज, जो बनने वाली हैं रिंकू सिंह की दुल्हनिया

Rinku Singh Priya Saroj: स्टार भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जी हां, आईपीएल में चमक बिखेरने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज का यूपी की सांसद प्रिया सरोज संग रिश्ता तय हो गया. आइए जानते हैं प्रिया सरोज के बारे में, जो रिंकू सिंह की दुल्हनिया बनने जा रही हैं.

रिश्ते पर दोनों परिवारों की सहमति

1/7
रिश्ते पर दोनों परिवारों की सहमति

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि रिंकू सिंह की प्रिया सरोज संग सगाई हो गई है. हालांकि, इस पर प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने खुलासा करते हुए बताया कि अभी सगाई नहीं हुई है. तूफानी सरोज ने कहा, 'इस शादी को लेकर दोनों बच्चे आपस में सहमत थे. दोनों ने कहा कि यदि परिवार चाहेंगे तो हम शादी के बंधन में बंधेंगे. अभी सगाई नहीं हुई है. अभी सिर्फ पहले स्तर की वार्ता हुई है. यह तो मीडिया में तमाम तरीके की बातें हुईं. अभी सगाई नहीं हुई है. पहले चरण की वार्ता हो गई है. यह वार्ता सार्थक रही है. आगे जो भी होगा आप सब को मालूम हो जाएगा.'

कब होगी सगाई?

2/7
कब होगी सगाई?

प्रिया सरोज के पिता ने बताय, 'सगाई कब होगी यह कहना कठिन है, क्योंकि यह दोनों के फ्री होने पर ही हो पाएगी. रिंकू का टी-20 क्रिकेट शुरू होने जा रहा है और प्रिया का भी संसद सत्र शुरू होने वाला है. इस वजह से यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि सगाई कब तक होगी. मीडिया में चल रही खबरें सही नहीं है. प्रिया दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी और रिंकू क्रिकेट खेलता है तो दोनों में छात्र लाइफ का कोई संबंध नहीं है. सगाई की बातें झूठी हैं. अभी तक सगाई नहीं हुई है.'

कौन हैं प्रिया सरोज?

3/7
कौन हैं प्रिया सरोज?

23 नवंबर 1998 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जन्मीं प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई हैं. वह भारतीय राजनीति में अपनी छाप छोड़ने वाली सबसे युवा नेताओं में से एक हैं. प्रिया सरोज यूपी की फेमस सांसद हैं. वह उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर के मछलीशहर से सांसद हैं. अब जल्द ही वह टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज रिंकू सिंह से शादी करने जा रही हैं.

बीजेपी उम्मीदवार को हराया

4/7
बीजेपी उम्मीदवार को हराया

प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश से तीन बार सांसद और वर्तमान विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए प्रिया ने राजनीति में अपना रास्ता बनाया और 2024 में मछलीशहर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा के लिए चुनी गईं. उन्होंने 25 साल की उम्र में समाजवादी पार्टी के लिए मछलीशहर लोकसभा सीट जीती और वह सबसे युवा सांसदों में से एक बन गईं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वकील के रूप में भी काम किया है.

प्रिया सरोज की एजुकेशन

5/7
प्रिया सरोज की एजुकेशन

प्रिया सरोज ने अपनी स्कूलिंग एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली से की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से कला स्नातक (Bachelor of Arts degree) और एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा से विधि स्नातक (Bachelor of Laws) की डिग्री हासिल की.

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर

6/7
रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर

रिंकू सिंह का नाम उस समय सुर्खियों में आया, जब 2023 आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर उन्होंने केकेआर अविश्वसनीय और यादगार जीत दिलाई. इस कारनामे के बाद उन्हें भारत की टी20 टीम में जगह बनाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करा पड़ा. अगस्त 2023 में उनका इंटरनेशनल डेब्यू हुआ. रिंकू अब तक 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिनमें 507 रन उनके नाम हैं. वहीं, 2 वनडे मैचों में उन्होंने 55 रन बनाए हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप विनर हैं रिंकू

7/7
टी20 वर्ल्ड कप विनर हैं रिंकू

रिंकू सिंह 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जलवा बिखेरते नजर आएंगे. रिंकू सिंह भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम का हिस्सा थे, जो एक ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में साथ थे. रिंकू सिंह 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज टीम में शामिल हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़