जानिए सावन को क्यों कहते हैं देसी प्यार का महीना? बारिश में कुछ यूं बढ़ जाती है कपल्स की Bonding
Advertisement
trendingNow11765368

जानिए सावन को क्यों कहते हैं देसी प्यार का महीना? बारिश में कुछ यूं बढ़ जाती है कपल्स की Bonding

Desi Love Month Sawan 2023 For Couples: सावन महीने की शुरुआत आज 4 जुलाई से हो गई है. ये महीना भगवान शिव को अति प्रिय है. इस महीने में भोलेनाथ के भक्त नियमानुसार व्रत, पूजा करते हैं और उनकी मनोकामना भी पूरी होती है. सावन के महीने में बारिश भी खूब होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं सावन को प्यार का महीना क्यों कहा जाता है? वहीं कपल्स के लिए ये महीना क्यों खास माना जाता है. आइये जानें... 

 

 जानिए सावन को क्यों कहते हैं देसी प्यार का महीना? बारिश में कुछ यूं बढ़ जाती है कपल्स की Bonding

Sawan Is Love Month For Couple: आज 4 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत के साथ भोलेनाथ के भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-आराधना आरंभ कर दिया है. ये महीना भगवान शिव को अति प्रिय है और इसमें बाबा की विधि-विधान से विशेष पूजा-अर्चना होती है. वहीं सावन के हर सोमवार का भी बहुत महत्व है. कुंवारी लड़कियां सोमवार का व्रत रखकर अपनी मनोकामना भगवान शिव से कहती हैं. वहीं इस महीने का बारिश से भी खास संबंध है. सावन में खूब बारिश होती है. ऐसे में हर जगह हरियाली झाने लगती है. प्रकृति खासकर अपनी सुंदरता इस महीने में ही दिखाती है. 

ये महीना हमें कई मायनों में जीवन से जुड़ी खास बातें सिखाकर जाता है. कपल्स के लिए भी सावन का महीना विशेष माना गया है. इतना ही नहीं सावन को देसी प्यार का महीना भी कहा जाता है. अब आप सोचेंगे कि हम इसे देसी प्यार का महीना क्यों कह रहे हैं. तो बता दें, सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती के प्रेम से भी जुड़ा है. आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि आखिर क्यों कपल्स को ये महीना बहुत पसंद आता है और इस महीने में पार्टनर की बॉन्डिंग इतनी अच्छी कैसे हो जाती है. चलिए जानें....

क्या है बारिश और सावन का रिश्ता
हर कोई जानता है कि सावन के महीने में सबसे ज्यादा बारिश होती है. दरअसल, भगवान शिव की पूजा में हमेशा ठंडी चीजों के प्रयोग किया जाता है. जिससे विष पीने वाले शिव के गर्म शरीर को ठंडक और सुकून मिल सके. हालांकि बारिश होने से लोक कल्याण भी होता है. खेतों को पर्याप्त पानी मिलता है. 

क्यों है देसी प्यार का महीना
सावन के महीने को देसी प्यार का महीना कहे जाने के पीछे एक कारण यह है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति रूप में पाने की मनोकामना से उनका व्रत पालन किया था. क्योंकि माता पार्वती मन ही मन भगवान शिव से प्रेम करती थीं. इसलिए कपल्स के लिए ये महीना बहुत खास होता है. जो कपल एक दूसरे से प्रेम करते हैं, वो भगवान शिव की पूजा से अपने मनचाहे साथी की इच्छा कर सकते हैं. 

सावन में कपल्स की बॉन्डिंग होती है मजबूत 
सावन का महीना शुरू होते ही लोगों के चेहरे पर खुशी छा जाती है. क्योंकि बारिश से चारों ओर फैलने वाली हरियाली लोगों का दिल प्यार से भर देती है. वहीं इस महीने में कपल कोई रोमांटिक ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इससे उन्हें एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. जिससे उनके बीच की बॉन्डिंग पहले से और मजबूत होती है.

Trending news