Toxic Friends Signs: दोस्त लाइफ में बहुत होते हैं. ये आपको मेंटली, इमोशनली, फाइनेंशयली सपोर्ट करते हैं. लेकिन आजकल की इस मतलबी दुनिया में आपको कैसे पता चले कि आपका कौन सा दोस्त आपकी भलाई चाहता है और एक भरोसेमंद इंसान है. आइये जानें इस आर्टिकल में...
Trending Photos
Recognise Toxic Friendship: दोस्ती एक रिश्ता है जो अपने खून का न होकर भी बिना स्वार्थ जिंदगी भर साथ रहता है. कई बार हम अपनों पर उतना भरोसा नहीं करते हैं, जितना एक दोस्त पर होता है. लेकिन बस दोस्त उस काबिल होना चाहिए. क्योंकि एक सच्चा दोस्त ही आपके जीवन को कभी नुकसान नहीं पहुंचा सकता. ट्रू फ्रेंड हमेशा आपके सुख-दुख का साथी होता है. दोस्ती की शुरुआत स्कूल टाइम से होती है. फिर वहां से लेकर कॉलेज, ऑफिस तक हमें बहुत से दोस्त मिलते-बिछड़ते हैं. ज्यादातर ऐसा देखने को मिलता है, कि बचपन के दोस्त कभी साथ नहीं छोड़ते. चाहे कितनी ही लड़ाई क्यों न हो जाए, लेकिन आपस में मनमुटाव नहीं होता.
हालांकि, आजकल की बिजी लाइफ में हमारे आसपास ऐसे कई दोस्त होते हैं, जिनसे हम बातें करते हैं, घूमने जाते हैं, अपनी प्रॉब्लम्स शेयर करते हैं. लेकिन इन्हीं दोस्तों में हमारे लिए ये पहचानना मुश्किल हो जाता है, कि कौन सा फ्रेंड सच्चा है. क्योंकि आपके सर्कल में अगर एक टॉक्सिक फ्रेंड है, तो उससे आपको सावधान होने की जरूरत है. ऐसे दोस्त लाइफ को स्पॉयल कर देते हैं. आज हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप इन टॉक्सिक फ्रेंड्स की पहचान कर सकते हैं और उन्हें अपनी जिंदगी से बाहर निकाल सकते हैं...
कैसे होते हैं टॉक्सिक दोस्त-
टॉक्सिक दोस्तों की कैटेगरी वो होती है, जो आपको मेंटली, इमोशनली और फाइनेंशयली नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये ऐसे दोस्त होते हैं, जो हंसकर आपके ही संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं, बाद में आपके बुरे वक्त में मदद करने से मुकर जाते हैं. साथ ही ऐसे दोस्त आपके पीठ पीछे बुराई करते हैं और लोगों के मन में गलत भावनाएं पैदा करते हैं. इस तरह से आप भी मेंटली डिस्टर्ब हो जाते हैं.
ऐसे दोस्त होते हैं टॉक्सिक-
1. कुछ दोस्त ऐसे होते हैं, जिनको हमेशा आपसे कुछ न कुछ चाहिए होता है. फिर चाहे वो पैसे हों, आपकी सुख-सुविधाओं की चीजें हो या फिर कोई इमोशनल बातें हों. ऐसे दोस्त आपकी चीजों का फायदा उठाने में देर नहीं लगाते हैं. इसलिए इस तरह के फ्रेंड्स से थोड़ी दूरी ही ठीक है.
2. कुछ दोस्त ड्रमैटिक होते हैं. उन्हें सिर्फ आपसे फुल अटेंशन चाहिए होती है. वो कभी नहीं चाहते कि आप उनके सामने किसी दूसरे दोस्त से बातें करें या उनको वैल्यू करें. ऐसे दोस्त चाहते हैं, कि आप हमेशा उनकी तारीफ करें, उनकी चीजों को अप्रिशियेट करें.
3. अपने सर्कल में चुगली करने वाले दोस्तों से दूर रहें. कुछ फ्रेंड्स ऐसे होते हैं, जो किसी दूसरे की सीक्रेट बातें आपसे आकर शेयर करते हैं. ध्यान रखें आप ऐसे दोस्तों से दूर रहें.