Trending Photos
Pakistani actress Ayeza khan Hot video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयेज़ा खान की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आयेज़ा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा सक्रिय भी रहती हैं. एक्ट्रेस ने एक दिन पहले ब्लैक कलर का बोल्ड आउटफिट फ्लॉन्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइये आपको दिखाते हैं इस वीडियो में आयेज़ा की बोल्ड अदाएं.
'मेरे पास तुम हो' से लेकर 'चुपके चुपके' गानों ने इस साल आयेज़ा को काफी मशहूर बना दिया है. अक्सर उनके अभिनय और भूमिकाओं सराहना होती रहती है. अपने अभिनय के अलावा, एक और चीज़ है जिसके लिए अयेज़ा सबसे प्रसिद्ध हैं, जो कि उनका फैशन सेंस है.
वह अक्सर हाई-एंड फैशन शूट करते हुए देखी जाती हैं. चाहे उनका ब्राइडल शूट हो या फॉर्मल शूट, इस पाकिस्तानी सुंदरी में हर लुक में चार चांद लगाने का माद्दा है. इसी बीच उनके लेटेस्ट शूट के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें वह बोल्ड ब्लैक आउटफिट फ्लॉन्ट करते हुए लोगों का दिल जीतती देखी जा सकती हैं.
नवीनतम रील में सबसे पहले, आयज़ा को ब्लिंगी ब्लैक सीक्वेंस वाला गाउन पहने देखा गया, जो बॉडी फिटेड था. उन्होंने आगे पैराडॉक्स लंदन (पाकिस्तान) की रेड हील्स पहनी थी. वीडियो में ट्रांजिशन होने के तुरंत बाद, वह एक काले रंग की हाफ साड़ी में नजर आ रही हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं