Royal Enfield Bullet 350 की कीमत थी सिर्फ 18,700 रुपये, वायरल हो रहा 37 साल पुराना बिल
Advertisement
trendingNow12006980

Royal Enfield Bullet 350 की कीमत थी सिर्फ 18,700 रुपये, वायरल हो रहा 37 साल पुराना बिल

Viral Old Bill: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) भारत की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिलों में से एक है. यह उन कुछ बाइक्स में से है, जो लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है.

 

Royal Enfield Bullet 350 की कीमत थी सिर्फ 18,700 रुपये, वायरल हो रहा 37 साल पुराना बिल

Viral Old Bill 1986 Bullet 350: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) की सवारी करना ज्यादातर लोगों की लिए बड़ी बात होती है. यह ट्रेंड आज से नहीं बल्कि कई सालों-साल से चलता आ रहा है. यह भारत की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक है. यह उन बाइक्स में से है, जो लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है. समय के साथ इसके डिजाइन में तो बदलाव हुआ है लेकिन ओरिजनल डिजाइन अभी भी पहले जैसा ही है. शायद इसीलिए आज भी लोगों में इसके प्रति प्यार कम नहीं हुआ है. रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इसमें कई फीचर्स अपडेट किए. अब यह काफी एडवांस हो चुकी है. साथ ही अब तो महंगी भी हो गई है.

पुरानी रॉयल एनफील्ड बुलेट का बिल हुआ वायरल

मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1,73,562 रुपये (एक्स शोरूम) शुरू है. इसकी ऑनरोड कीमत लगभग दो लाख रुपये के आसपास है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि साल 1986 में बुलेट की कीमत सिर्फ 18,700 (ऑन रोड) थी. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर साल 1986 में खरीदी गई एक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) का बिल सामने आया, जिसमें लिखी बाइक की कीमत देखकर हर कोई हैरान रह गया. बिल में बाइक की ऑन रोड कीमत मात्र 18,700 रुपये लिखी है. बिल 1986 का है यानी अब से करीब 37 साल पुराना बिल है.

 

 

बिल की तस्वीर में लिखी हुई है प्राइस

Bullet 350 Standard मॉडल का वायरल बिल संदीप ऑटो कंपनी का है, जो झारखंड स्थित है. आप 1986 की Bullet 350 के वायरल बिल की तस्वीर नीचे देख सकते हैं. गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट को 1986 में सिर्फ एनफील्ड बुलेट कहा जाता था. यह तभी से विश्वसनीय मोटरसाइकिल मानी जाती रही है. हालांकि, अब इसे रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 नाम से जाना जाता है. Royal Enfield के पोर्टफोलियो में यह सबसे पुरानी बाइक है. अभी बुलेट के दो वेरिएंट- Bullet 350 और Bullet 350 ES आते हैं. 

पोस्ट पर लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

वायरल होने वाले इस पोस्ट पर क कई सारे लोगों ने अपने रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, "मेरे दादाजी ने 1984 में चेन्नई में 2000 रुपये में एक जमीन खरीदी थी, अब इसकी कीमत 2 करोड़ है." दूसरे ने कहा, "मैंने अपनी पहली बुलेट 1975 में 8400 में खरीदी थी."

Trending news