Assam tourism: वैसे तो देश के घुमक्कड़ियों के लिए असम एक फेवरेट जगह है ही.. अब दुनिया ने भी इसे मान लिया है. यही कारण है कि असम इस लिस्ट में शामिल हुआ है. असम सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया के यात्रियों के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन बन गया है.
Trending Photos
Top Destinations 2025: असम देश का एक ऐसा राज्य है जिसे प्रकृति ने अपनी अद्भुत सुंदरता से नवाजा है. यहां के हरे-भरे चाय बागान, समृद्ध संस्कृति, और प्राकृतिक सौंदर्य हर पर्यटक को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. यही कारण है कि असम ने हाल ही में दुनियाभर में डंका बजा दिया है और वैश्विक मंच पर अपनी खास पहचान बनाई है. हुआ यह है कि न्यूयॉर्क टाइम्स की 2025 में घूमने के लिए 52 सबसे खास जगहों की सूची में असम को चौथा स्थान मिला है. इसका मतलब यह हुआ की असम सबसे खूबसूरत जगहों में से एक बन गया है.
यूं ही नहीं बजा असम का डंका
दरअसल, न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में असम ने जेन ऑस्टिन का इंग्लैंड, गैलापागोस द्वीप समूह, और न्यूयॉर्क सिटी म्यूजियम जैसे मशहूर स्थलों को टक्कर दी है. असम का नाम इस सूची में शामिल होना भारत के पर्यटन क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. असम को हरे-भरे चाय बागानों और जीवंत संस्कृति की भूमि कहा गया है.
चाराideo मोइडाम्स का बढ़ता महत्व
असम के आकर्षणों में हाल ही में शामिल हुए चाराideo मोइडाम्स को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया है. ये प्राचीन दफन स्थल 13वीं से 19वीं सदी के बीच अहोम साम्राज्य के दौरान बनाए गए थे और असम के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व को दर्शाते हैं.
काजीरंगा और चाय बागानों का आकर्षण
असम का जिक्र हो और काजीरंगा नेशनल पार्क का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. यह पार्क एक सींग वाले गैंडे के लिए मशहूर है और वन्यजीवन प्रेमियों के लिए जन्नत है. इसके अलावा असम के विश्व प्रसिद्ध चाय बागान हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
इन्फ्रास्ट्रक्चर में हो रहा सुधार
असम में पर्यटन बढ़ने की एक वजह यहां की बेहतर होती कनेक्टिविटी है. गुवाहाटी एयरपोर्ट के विस्तार की योजना 2025 तक पूरी हो जाएगी, जिससे इसकी क्षमता चार गुना बढ़ जाएगी. यह बदलाव असम को पर्यटन के क्षेत्र में और मजबूती देगा और इसे वैश्विक मानचित्र पर और चमकाएगा. फोटो एआई