Weather News: दिल्ली से इतर पंजाब की बात करें तो गुरदासपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इस बीच, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,
Trending Photos
Delhi NCR Weather: दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग यानी आईएमडी (IMD) ने यह जानकारी दी. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सोमवार को कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी ने सोमवार सुबह घना कोहरा छाए रहने और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 डिग्री सेल्सियस तथा सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. इससे पहले रविवार की बात करें तो पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर रविवार सुबह बारिश हुई. वहीं इसके साथ ही दोनों राज्यों में प्रचंड ठंड का दौर जारी रहा.
हरियाणा-पंजाब का मौसम
मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में 18.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में पांच मिलीमीटर, लुधियाना में 11 मिलीमीटर, पटियाला में 6.5 मिलीमीटर, पठानकोट में तीन मिलीमीटर, बठिंडा में 31 मिलीमीटर और फरीदकोट में 20.6 मिलीमीटर सहित कई स्थानों पर बारिश हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के अंबाला में 20.5 मिलीमीटर, हिसार में 13 मिलीमीटर, करनाल में 1.6 मिलीमीटर, नारनौल में 14 मिलीमीटर, रोहतक में तीन मिलीमीटर, भिवानी में छह मिलीमीटर और सिरसा में 3.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
पंजाब का गुरदासपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इस बीच, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना में तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, पटियाला और पठानकोट दोनों जगह का तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.पंजाब के बठिंडा में तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस और फरीदकोट में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक है.वहीं, हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री अधिक है. हिसार में 9.5 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 11.4 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 6.8 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 8.8 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में तापमान नौ डिग्री सेल्सियस और सिरसा में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक और पंजाब में 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश ओले गिरे
राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और कहीं कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार सुबह कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा और कहीं कहीं पर शीत दिवस से अति शीत दिवस दर्ज किया गया. रविवार सुबह तक चुरू जिले के सादुलपुर में सबसे अधिक 24 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. राजस्थान में जैसलमेर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.उन्होंने बताया कि इस दौरान धौलपुर-पिलानी-उदयपुरवाटी में 20-20 मिली मीटर और जयपुर के शाहपुरा, सीकर के नीम का थाना, धौलपुर के राजाखेडा, बारां के शाहबाद, झुंझुंनू के मलसीर, सीकर के श्रीमाधोपुर, दातांरामगढ, सीकर, नागौर के परबतसर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ सहित अनेक स्थानों पर 10-10 मिमी बारिश दर्ज की गई.
रविवार को अलवर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, पाली के ऐरनपुरा में 7.2 डिग्री, अजमेर में 7.7 डिग्री नागौर में 8.8 डिग्री, जालौर में 8.9 डिग्री, बाडमेर में 9 डिग्री राजधानी जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकांश प्रमुख शहरों में शनिवार को अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 15 जनवरी से एक और नया मौसम तंत्र विकसित होने की संभावना जताई है, जिसके चलते उदयपुर, कोटा के अलावा जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान है. (भाषा)