Jagjit Singh Dallewal: पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 48 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. उन्होंने देशभर के धर्मगुरुओं और संतों से अपील की है कि वे किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालें.
Trending Photos
Jagjit Singh Dallewal: पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 48 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. उन्होंने देशभर के धर्मगुरुओं और संतों से अपील की है कि वे किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालें. उनकी मांगों में सबसे प्रमुख है फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी.
डल्लेवाल का अनशन
भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के प्रमुख और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर 2023 से पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी सेहत दिन-ब-दिन बिगड़ रही है, लेकिन उन्होंने अब तक कोई चिकित्सा सहायता नहीं ली है. यह अनशन किसानों की विभिन्न मांगों, खासतौर पर एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए है.
धर्मगुरुओं और संतों से अपील
डल्लेवाल ने रविवार को धर्मगुरुओं और संतों को पत्र लिखकर उनसे इस लड़ाई में साथ देने की अपील की. पत्र में उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी सरकारें सही रास्ते से भटकी हैं, संतों और धर्मगुरुओं ने उन्हें सही दिशा दिखाई है. उन्होंने कहा, "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप सरकार से किसानों से किए गए वादे पूरे करने को कहें ताकि किसानों की आत्महत्याएं रोकी जा सकें."
11 महीने से जारी आंदोलन
पिछले 11 महीनों से किसान पंजाब और हरियाणा की शंभू और खनौरी सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह आंदोलन तब शुरू हुआ जब सुरक्षा बलों ने किसानों को दिल्ली की ओर कूच करने से रोक दिया. किसान नेताओं का कहना है कि इस आंदोलन के दौरान पुलिस कार्रवाई में एक किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए.
एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग
डल्लेवाल ने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया कि हाल ही में एक संसदीय समिति ने एमएसपी को कानूनी गारंटी देने की सिफारिश की है. समिति ने कहा कि इससे न केवल किसानों को लाभ होगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और देश की समृद्धि में भी सुधार आएगा.
सरकार की चुप्पी पर नाराजगी
किसान नेताओं ने बताया कि पिछले 48 दिनों में प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को कई पत्र लिखे गए, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. डल्लेवाल ने इसे किसानों के साथ अन्याय बताया और कहा कि सरकार का यह रवैया उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करने का प्रमाण है.
किसानों का समर्थन बढ़ता जा रहा
हरियाणा के हिसार से किसानों का एक समूह रविवार को खनौरी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचा और डल्लेवाल के संघर्ष को समर्थन दिया. किसान मजदूर मोर्चा और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) के बैनर तले यह आंदोलन लगातार जोर पकड़ रहा है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)