बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 24 बांग्लादेशियों और दो रोहिंग्याओं को वापस खदेड़ा
Advertisement
trendingNow12598569

बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 24 बांग्लादेशियों और दो रोहिंग्याओं को वापस खदेड़ा

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बांग्लादेश की सीमा पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया और 24 बांग्लादेशियों तथा दो रोहिंग्याओं को वापस खदेड़ दिया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 24 बांग्लादेशियों और दो रोहिंग्याओं को वापस खदेड़ा

BSF stops infiltration attempt: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बांग्लादेश की सीमा पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया और 24 बांग्लादेशियों तथा दो रोहिंग्याओं को वापस खदेड़ दिया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने आठ मवेशियों के अलावा गांजा, अल्कोहल युक्त कफ सिरप फेंसेडिल और अन्य नशीले पदार्थों की भारत से बांग्लादेश तस्करी के प्रयासों को भी विफल कर दिया.

ये भी पढ़ें- एकछत्र राज से सत्ता का अंहाकार ठीक नहीं... जब तमिलनाडु के राज्यपाल ने CM स्टालिन को लगाई फटकार

तस्करी की कोशिश नाकाम

उन्होंने बताया कि शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले में 20 बांग्लादेशियों और दो रोहिंग्याओं को रोका गया तथा वापस खदेड़ दिया गया, जबकि नादिया जिले में चार अन्य बांग्लादेशियों को वापस खदेड़ा गया.

ये भी पढ़ें - 72 घंटे बाद नेवी के बेड़े में शामिल होने जा रहा 'महाविनाशक' INS नीलगिरी, नाम सुनकर थक-थर कांप रहे दुश्मन देश  

बीएसएफ अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘पूछताछ के दौरान पता चला कि उनमें से अधिकतर लोग घर की देखभाल के काम और मजदूरी के काम के लिए मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जा रहे थे.’ अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश में तस्करी के लिए भेजी जा रही फेंसेडिल की खेप को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि जवानों ने तस्करों के चंगुल से आठ मवेशियों को मुक्त कराया.

ये भी पढ़ें - पैसेंजर्स की जासूसी करती थी ये खूबसूरत एयर होस्टेस, 1-1 मूवमेंट करती थी नोट; हैरान कर देगी वजह

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news