छोटी बच्ची ने किया 'झांसी की रानी' का एक्टिंग, हरकतें देख हंस पड़े लोग, VIDEO हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow12593507

छोटी बच्ची ने किया 'झांसी की रानी' का एक्टिंग, हरकतें देख हंस पड़े लोग, VIDEO हुआ वायरल

Girl Jhansi Ki Rani Viral Video: स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में एक बच्ची स्टेज पर अपने डायलॉग भूल जाती है. वह पूरी तैयारी के साथ "मी झांसी की रानी" बोलती है, लेकिन इसके बाद अटक जाती है.   लोग उसे देख हंसने लगते हैं, और उनकी हंसी सुनकर बच्ची गुस्से में पूछती है, "क्या बोलूं?" इस मजेदार पल को देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है. 

 

छोटी बच्ची ने किया 'झांसी की रानी' का एक्टिंग, हरकतें देख हंस पड़े लोग, VIDEO हुआ वायरल

Girl Viral Video: बच्चे मन के सच्चे होते हैं... वाकई बच्चे वही बोलते और करते हैं, जो उनके दिल और दिमाग में होता है. न कोई दोहरापन, न कोई चालाकी, और शायद यही वजह है कि वे सबके प्यारे होते हैं. हालांकि, उन्हें संभालना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है. बच्चे अपने मन के मालिक होते हैं और सोशल मीडिया के जमाने में तो और भी एडवांस हो गए हैं. पेरेंट्स को अब उनसे ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है. सोशल मीडिया पर बच्चों की नई-नई हरकतों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं, तो कुछ हैरान कर देने वाले. अब एक स्कूल फंक्शन से जुड़े एक बच्चे का वीडियो सामने आया है, जो लोगों को हंसी से लोटपोट कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Watch: बाइक को लहरा कर मजा ले रहा था शख्स, कुछ ही पल में ऐसा हुआ जिसे देख हैरान हो गए लोग!
 

'झांसी की रानी' के किरदार में बच्ची का मजेदार अंदाज

यह वीडियो एक स्कूल के एनुअल डे फंक्शन का है. इसमें एक बच्ची झांसी की रानी बनी है. स्टेज पर आकर वह तलवार निकालकर बोलती है, "मी झांसी की रानी." लेकिन इसके बाद वह अपने डायलॉग भूल जाती है. इसे देखकर इवेंट में बैठे लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. लोगों की हंसी सुनकर बच्ची गुस्से से लाल हो जाती है और गुस्से में पूछती है, "क्या बोलूं?" यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और जो भी इसे देख रहा है, वह हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है. लोगों के रिएक्शन भी काफी मजेदार हैं.

 

यूजर कर रहे हैं मजेदर कमेंट 

क्यूट बच्ची के इस मजेदार वीडियो पर लोग जमकर प्यारे और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "स्टेज पर आई वो ही काफी है, बेटा." दूसरे ने कहा, "मी झांसी की रानी का वाक्य कितना सुंदर है." तीसरे ने मजाक में लिखा, "बड़ी भूलकड़ झांसी की रानी है." चौथे ने मजेदार अंदाज में लिखा, ."जल्दी बोलो बच्ची, कल सुबह पनवेल निकलना है." लोग बच्ची के क्यूट और नेचुरल बिहेवियर पर ऐसे ही प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने हंसते हुए इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह वीडियो मासूमियत और हंसी का ऐसा कॉम्बिनेशन है, जिसे देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है.

Trending news