प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने शानदार ऑफर देकर मचा दी खलबली, 1 साल की FD पर दे रहा 7.50% का ब्याज!
Advertisement

प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने शानदार ऑफर देकर मचा दी खलबली, 1 साल की FD पर दे रहा 7.50% का ब्याज!

FD Interest Rates: प्राइवेट सेक्टर के बैंक साउथ इंडियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने की घोषणा की है. वहीं, अब बैंक के कस्टमर्स को अपनी जमा धनराशि पर ज्यादा इंटरेस्ट का फायदा मिलेगा. 

प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने शानदार ऑफर देकर मचा दी खलबली, 1 साल की FD पर दे रहा 7.50% का ब्याज!

FD Interest Rates: हमेशा से ही फिक्स्ड डिपॉजिट इनवेस्टमेंट का सबसे पसंदीदा ऑप्शन में से एक माना जाता रहा है. अब प्राइवेट सेक्टर का बड़ा बैंक साउथ इंडियन बैंक कस्टमर्स को एक साल की एफडी पर ही 7 फीसदी से भी ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. अब बैंक आम जनता के लिए 2.65 फ़ीसदी से लेकर 6 फ़ीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.15 फ़ीसदी से 6.50 प्रतिशत तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. 

21 मार्च से प्रभावी हुए नए इंटरेस्ट रेट

साउथ इंडियन बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर अपने कस्टमर्स को ज्यादा ब्याज दर का लाभ देने जा रहा है. आम जनता के लिए यह बैंक ज्यादा से ज्यादा 7.40 फ़ीसदी इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह है 7.50 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक ये इंटरेस्ट रेट 21 मार्च 2023 से लागू हो गए हैं.

यहां जानें बैंक ऑफर कर रहा कितनी ब्याज दरें 
साउथ इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को 7 से लेकर 30 दिनों के अंदर मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.65 फ़ीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
31 से लेकर 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एएफडी पर यह दर 3.25 फ़ीसदी रखी गई है.
91 से लेकर 99 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर कस्टमर्स को 4.25 फ़ीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलेगा.
100 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर 6 फ़ीसदी ब्याज दर ऑफर किया गया है.
101 दिनों से 180 दिनों के भीतर मैच्योर होने वाली आईडी पर 4.50 फीसदी है.
121 दिनों से लेकर 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5% का ब्याज दिया जाएगा.
इसके अलावा 1 साल में मैच होने वाली आईडी पर बैंक 6.60 फ़ीसदी इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.
1 साल 1 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7 प्रतिशत की दर ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

ये हैं 1 साल से ज्यादा की एफडी के लिए ब्याज दरें 
साउथ इंडियन बैंक अब अपने ग्राहकों को 1 साल 2 दिन से लेकर 499 दिनों की जमा अवधि में 6.50 फ़ीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
बैंक 500 दिनों की जमा अवधि पर 7.40 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
501 दिनों से लेकर 30 महीने से कम अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर दी जाएगी.
30 महीनों में मेचुर होने वाली आईडी पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी.
30 महीने से ऊपर और 5 साल से कम समय तक की अवधि मेंमैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 6.50 फ़ीसदी की दर ऑफर कर रहा है.
5 साल से 600 महीने के अंदर में चोर होने वाली एफडी पर बैंक 6 फीसदी की ब्याज दर का वादा कर रहा है.
बैंक 66 महीने पर 6.50 फ़ीसदी का इंटरेस्ट रेट देने का वादा कर रहा है.
66 महीने से ऊपर और 10 साल तक की जमा अवधि पर 6% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
बैंक अब 5 साल की अवधि के लिए टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6 फीसदी ब्याज दर की गारंटी दे रहा.

Trending news