MPPGCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने बंपर वैकेंसी निकाली है. एमपीपीजीसीएल में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर समेत कुल 453 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए कल तक का समय है.
Trending Photos
MPPGCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार एमपीपीजीसीएल ने बंपर वैकेंसी निकाली है और इसके जरिए जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर समेत अन्य कुल 453 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स फौरन अप्लाई कर दें, क्योंकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल, 16 मार्च को क्लोज कर दी जाएगी. अभ्यर्थी एमपीपीजीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा होने जा रही जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 16 मार्च 2023 तक आवेदन सकेंगे.
एज लिमिट
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18/21 साल और अधिकतम आयु 43/48 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 1,200 रुपये जमा करना होगा. जबकि, मध्य प्रदेश अधिवास के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का भुगतान करना होगाे.
वैकेंसी डिटेल
एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 453 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.
असिस्टेंट इंजीनियर - 19 पद
लेखा अधिकारी - 46 पद
फायर ऑफिसर - 2 पद
विधि अधिकारी - 2 पद
शिफ्ट केमिस्ट - 15 पद
मैनेजर - 10 पद
जूनियर इंजीनियर - 70 पद
जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर - 280 पद
मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव - 4 पद
लॉ ऑफिसर/लीगल एग्जीक्यूटिव - 4 पद
मैनेजर - 1 पद
सैलरी
एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 32,800 से लेकर 56,100 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं