Group C Recruitment: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुल 376 कैटेगरी में विभिन्न विभागों के पदों को विज्ञापित किया है. आयोग द्वारा समान प्रकृति के पदों के लिए कॉमन परीक्षा आयोजित की जाएगी.
Trending Photos
Haryana Group C Recruitment: हरियाणा के लाखों युवाओं के लिए होली 2023 रंगों का ये त्योहार सुनहरे भविष्य की खुशियों के रंग लेकर आया है. हरियाणा में ग्रुप-सी की सीईटी परीक्षा पास कर चुके प्रदेश के 3.57 लाख कैंडिडेट्स के लिए बेहद अच्छी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-सी के कुल 31,529 पदों को विज्ञापित किया है. इसके अलावा आयोग ने इन पदों को लेकर स्क्रीनिंग टेस्ट जिसमें लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट शामिल है का संभावित शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इसके मुताबिक इन विभिन्न पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षाओं की शुरुआत 13 मई 2023 से होंगी, जो 15 जुलाई 2023 तक चलेंगी.
भर्ती के लिए करना पड़ 3 साल का लंबा इंतजार
आपको बता दें कि ग्रुप सी के पदों की भर्ती पिछले तीन वर्षों से लटकी थी. पहले सीईटी की परीक्षा का आयोजन देरी से किया गया, उस पर इसके रिजल्ट जारी करने में भी वक्त लगा. सीईटी की परीक्षा पास कर चुके लाखों युवा पिछले डेढ़ माह से ग्रुप सी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
गौरतलब है कि 5 और 6 नवंबर को हुई ग्रुप सी की सीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें कुल 7,73,572 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 3,57,562 कैंडिडेट्स परीक्षा को क्वालिफाई कर पाए थे. इनमें से 5,000 अभ्यर्थी पंजाब, यूपी, हिमाचल, राजस्थान समेत अन्य प्रदेश से हैं.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-सी पदों को विज्ञापित कर इनके लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी किया है. वहीं, आयोग ने कॉमन एग्जाम के लिए कुल 58 ग्रुप बनाए गए हैं. जल्द ही पोर्टल पर आवेदन मांगे जाएंगे, जिसके लिए युवा अप्लाई कर सकेंगे.
जानें परीक्षाओं का शेड्यूल
मॉर्निंग शिफ्ट - 13 मई
सिविल इंजीनियर 880 पद
इलेक्टि्रक इंजीनियर 389 पद
स्टेटिक्स एवं इकोनॉमिक्स 169 पद
मॉर्निंग शिफ्ट - 14 मई
मकेनिकल इंजीनियर 79 पद
कंप्यूटर इंजीनियर 10 पद
आर्किटेक्टिल एस्टेंटशिप 19 पद
अकाउंटेट 1421 पद
इवनिंग शिफ्ट - 14 मई
बागवानी इंजीयिनर 5 पद
एग्रीकल्चर 128 पद
डाइटिशियन 26 पद
फार्मास्सिट 256 पद
मॉर्निंग शिफ्ट - 20 मई
स्टाफ नर्स 1454 पद
लीगल एसीस्टटेंट 26 पद
इंस्पेक्टर लीगल 16 पद
एसिस्टेंट मैनेजर डेयरी 168 पद
ड्राफ्टसमैन 156 पद
इवनिंग शिफ्ट - 20 मई
स्पोर्ट्स कोच 192 पद
लाइब्रेरियन 77 पद
फायर ऑफिसर 8 पद
वायलर अटेंडेंट 3 पद
फीचर राइटर 14 पद
सीड आफिसर 33 पद
अभ्यर्थी ध्यान दें कि इसी तरह से अलग-अलग पदों के लिए 15 जुलाई तक शेड्यूल है.