Government Jobs: एनडीए में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन की लास्ट डेट 20 जनवरी है. इच्छुक कैंडिडेट्स वक्त रहते अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर लें. इस भर्ती की पूरी जानकारी यहां दी जा रही है.
Trending Photos
NDA Recruitment 2023: अगर आप अपने लिए जॉब तलाश रहे हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी शानदार अवसर है. नेशनल डिफेंस एकेडमी में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है. सबसे खास बात यह है कि इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए एनडीए द्वारा केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा. इसके अलावा कैंडिडेट्स भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
ऑफिशियल वेबसाइट
इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ndacivrect.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
कैंडिडेट्स इन पदों पर 20 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 निर्धारित की गई है. जबकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिली है. वहीं, ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी और ईएसएम कैंडिडेट्स को 3 साल का एज रिलैक्सेशन दिया गया है.
वैकेंसी डिटेल्स
बता दें कि यह नियुक्तयां नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे के लिए निकाली गई हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए लोअर डिवीजन क्लर्क, पेंटर, ड्रॉट्समैन, कुक, फायरमैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कई अन्य पदों को भरा जाना है. कुल 251 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
मल्टी टास्किंग स्टाफ - 182 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क - 27 पद
पेंटर - 1 पद
ड्रॉट्समैन - 1 पद
सिविल मोटर ड्राइवर - 8 पद
प्रिंटर - 1 पद
सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट - 1 पद
कुक - 12 पद
फायरमैन - 10 पद
ब्लैकस्मिथ - 1 पद
बेकर - 2 पद
साइकिल रिपेयरर - 5 पद
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और स्क्रीन टेस्ट के जरिए किया जाएगा. इस राउंड में कुल वैकेंसी से 10 गुना अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.