HPSC Recruitment 2022: खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन
Advertisement
trendingNow11334255

HPSC Recruitment 2022: खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

HPSC FSO Recruitment 2022: कैंडिडेट्स के पास हरियाणा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर नौकरी पाने का शानदार मौका है. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होने जा रही है.

HPSC Recruitment 2022: खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

HPSC FSO Recruitment 2022: सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. कैंडिडेट्स के पास हरियाणा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर नौकरी पाने का शानदार मौका है. दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए हैं. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर विजिट करके नोटिफिकेशन देख कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होने जा रही है.

वैकेंसी डिटेल
हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (ग्रुप-बी) के लिए 41 पदों  पर भर्ती की जानी है. 

आवेदन की अंतिम तिथि
खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 सितंबर 2022 है. 

सैलरी
खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए वेतन के तौर पर 35,400 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है. 

आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
1. कैंडिडेट्स के पास खाद्य प्रौद्योगिकी/डेयरी प्रौद्योगिकी/जैव प्रौद्योगिकी/तेल प्रौद्योगिकी/कृषि विज्ञान/पशु चिकित्सा विज्ञान/जैव रसायन/सूक्ष्म जीव विज्ञान/रसायन विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मेडिकल में डिग्री होना जरूरी है.
2. मैट्रिक तक हिंदी/संस्कृत/उच्च शिक्षा में एक विषय के रूप में हिंदी होना जरूरी है.

सेलेक्श प्रक्रिया
हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग के लिए एक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है.
सभी महिला, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है.

आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 1 अगस्त 2022 को 21-42 साल के बीच होनी चाहिए. बता दें कि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है.

इस भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news