कौन है बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज? NETFLIX की ‘ब्लैक वारंट' ने फिर से चर्चा में ला दिया
Advertisement
trendingNow12606505

कौन है बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज? NETFLIX की ‘ब्लैक वारंट' ने फिर से चर्चा में ला दिया

Charles Sobhraj: शोभराज की पहली शिकार टेरेसा नोल्टन का शव थाईलैंड के पटाया में बिकिनी पहने पाया गया. इसके बाद कई और पीड़ितों के शव भी बिकिनी में पाए गए. जिससे उन्हें बिकिनी किलर कहा जाने लगा.

कौन है बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज? NETFLIX की ‘ब्लैक वारंट' ने फिर से चर्चा में ला दिया

Bikini Killer story: नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ ने एक बार फिर कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को सुर्खियों में ला दिया है. इस सीरीज में उनके खतरनाक अपराधों को पूर्व जेलर सुनील गुप्ता की रिकॉर्ड की गई गवाही के माध्यम से दिखाया गया है. इस शो में सिद्धांत गुप्ता ने शोभराज की भूमिका निभाई है. इन सबके बीच आइए एक बार चार्ल्स शोभराज की कहानी पर नजर डालते हैं और यह भी आपको बताते हैं कि अभी वह कहां है. चार्ल्स शोभराज को चालाकी और पुलिस से बचने की क्षमता के लिए जाना जाता था.

दरअसल, चार्ल्स शोभराज 1970 के दशक में दक्षिण एशिया में पश्चिमी पर्यटकों को अपना शिकार बनाते थे. विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित इस सीरीज ने उनकी खतरनाक यात्रा को नए अंदाज में पेश किया है.

चार्ल्स शोभराज का जीवन और अपराध
रिपोर्ट्स के मुताबिक चार्ल्स शोभराज 1944 में वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में जन्मे चार्ल्स शोभराज का असली नाम होचंद भवानी गुरमुख शोभराज था. बचपन में उनके पिता ने परिवार को छोड़ दिया, और मां ने एक फ्रेंच व्यक्ति से शादी कर ली. बचपन में भेदभाव और परेशानियों का सामना करने वाले शोभराज ने किशोरावस्था में छोटे अपराध करने शुरू कर दिए.

जल्द ही उन्होंने अपने अपराधों को यूरोप और एशिया में फैलाया. शातिर धोखाधड़ी कार चोरी और तस्करी जैसे अपराधों में माहिर शोभराज अपनी आकर्षक और चतुर छवि के कारण बड़े अपराध करने में सफल रहे.

क्यों कहा जाता है ‘बिकिनी किलर’
1970 के दशक में शोभराज ने दक्षिण एशिया के ‘हिप्पी ट्रेल’ पर घूमने वाले पश्चिमी पर्यटकों को निशाना बनाया. कई भाषाओं में निपुण शोभराज पीड़ितों का विश्वास जीतकर उन्हें जहरीला खाना या पेय पिलाते और बाद में उनकी हत्या कर देते. उनकी पहली शिकार टेरेसा नोल्टन का शव थाईलैंड के पटाया में बिकिनी पहने पाया गया. इसके बाद कई और पीड़ितों के शव भी बिकिनी में पाए गए. जिससे उन्हें ‘बिकिनी किलर’ कहा जाने लगा.

तिहाड़ जेलब्रेक और शोभराज का अंजाम
1976 में भारत में गिरफ्तार किए जाने के बाद शोभराज ने तिहाड़ जेल में भी अपनी चालाकी का प्रदर्शन किया. 1986 में उन्होंने जन्मदिन पार्टी का बहाना बनाकर जेल कर्मियों को नशीला खाना खिलाया और जेल से फरार हो गए. माना जाता है कि यह भागने की योजना उन्हें थाईलैंड में संभावित मौत की सजा से बचाने के लिए थी.

अब कहां है चार्ल्स शोभराज?
2003 में शोभराज नेपाल लौटे जहां 1975 के दो हत्याओं के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया. करीब दो दशक जेल में बिताने के बाद 2022 में स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए उन्हें रिहा कर दिया गया. 23 दिसंबर को वह फ्रांस लौटे जहां अब वह एक स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में रह रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news