Weather Alert: पूर्वोत्तर में बारिश तो गुजरात- राजस्थान रहेंगे गरम, दिल्ली-एनसीआर वालों को झेलना पड़ेगा ऐसा मौसम
Advertisement
trendingNow11932001

Weather Alert: पूर्वोत्तर में बारिश तो गुजरात- राजस्थान रहेंगे गरम, दिल्ली-एनसीआर वालों को झेलना पड़ेगा ऐसा मौसम

IMD Weather Prediction: मानसून की विदाई के बाद अब देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम ठंडा हो रहा है. वहीं दिल्ली-एनसीआर को वायु प्रदूषण ने घेरना शुरू कर दिया है.  

Weather Alert: पूर्वोत्तर में बारिश तो गुजरात- राजस्थान रहेंगे गरम, दिल्ली-एनसीआर वालों को झेलना पड़ेगा ऐसा मौसम

IMD Weather Prediction 27 October 2023: करीब 3 महीने तक देश को खूब भिगो देने के बाद मानसून विदा हो चुका है. इसके साथ ही उत्तरी भारत में मौसम तेजी से ठंडा हो रहा है. हालांकि गुजरात का मौसम फिलहाल गरम बना हुआ है. गुजरात राज्य देश का अब भी सबसे गरम प्रदेश बना हुआ है. वहां के भुज में गुरुवार को अधिकतम  तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मानसून की वापसी के बाद से यह लगातार सबसे गर्म क्षेत्र बना हुआ है. हालांकि कई दिनों से इसका तापमान 40 डिग्री से अधिक नहीं बढ़ा है.

राजस्थान में बना रहेगा गरम तापमान

राजस्थान के मौसम (IMD Weather Prediction 27 October 2023) की बात करें तो वहां पर एक एंटी साइक्लोन देखने को मिलेगा, जो इस क्षेत्र में नम हवाओं के हमले को रोक देगा. इस वजह से वहां पर मौसम की स्थिति में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इस सप्ताह राजस्थान में 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास अधिकतम तापमान देखने को मिल सकता है. हालांकि रात में वहां पर भी ठंड बढ़ने के आसार हैं. 

बंगाल की खाड़ी में कमजोर हुआ तूफान

बंगाल की खाड़ी में पनपे चक्रवाती तूफान हाफून की बात करें तो उत्तरी मिजोरम, मणिपुर और म्यांमार के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है. यह औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. वहीं पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे सटे आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

दिल्ली-एनसीआर में खराब होगी हवा

दिल्ली-एनसीआर (IMD Weather Prediction 27 October 2023) की बात करें तो मौसम शुष्क रहेगा. बारिश न आने और हवाओं का बहाव थमने की वजह से दिल्ली एनसीआर और मुंबई में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब से बहुत खराब श्रेणी में रह सकता है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बरसात संभव है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.

Trending news