Liquor Ban: इस राज्य में 'शराबबंदी' की तरफ बढ़ी सरकार, अंग्रेजी शराब की 500 दुकानों के खुलने पर लगाई रोक
Advertisement
trendingNow11749014

Liquor Ban: इस राज्य में 'शराबबंदी' की तरफ बढ़ी सरकार, अंग्रेजी शराब की 500 दुकानों के खुलने पर लगाई रोक

Liquor Ban News: शराबबंदी (Ban On Liquor) की तरफ सरकार ने अपने कदम बढ़ा दिया है. अंग्रेजी शराब की 500 दुकानों के खुलने पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है. माना जा रहा है कि भारत एक और राज्य में अब शराबबंदी हो सकती है.

Liquor Ban: इस राज्य में 'शराबबंदी' की तरफ बढ़ी सरकार, अंग्रेजी शराब की 500 दुकानों के खुलने पर लगाई रोक

Liquor Ban In Tamil Nadu: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में टीएएसएमएसी (TASMAC) ने राज्य की तरफ से संचालित शराब की 500 दुकानों को बंद करने के सरकारी आदेश (GO) को लागू करने की घोषणा की. बता दें कि ये दुकानें 22 जून से नहीं खुलेंगी. तमिलनाडु के मिनिस्टर वी. सेंथिल बालाजी ने विधानसभा में इसी साल अप्रैल महीने में इसको लेकर ऐलान किया था. उस वक्त वे आबकारी विभाग के प्रभारी थे. सेंथिल बालाजी ने बीते 12 अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा को बताया था कि राज्य में 31 मार्च, 2023 तक शराब की 5,329 दुकानों में से 500 दुकानों की पहचान होगी और उन्हें फिर बंद किया जाएगा.

सेंथिल बालाजी ने दिया था ये बयान

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोप लगने के बाद नौकरी घोटाले में सेंथिल बालाजी को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था. हालांकि, फिर उनकी तबीयत बिगड़ने की बाद सामने आई. अब एक निजी अस्पताल में सेंथिल बालाजी की बाईपास सर्जरी हो गई है. तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के निर्देश पर उस समय विधानसभा में की गई घोषणा का जिक्र करते हुए टीएएसएमएसी ने कहा कि इस संबंध में सरकारी आदेश 20 अप्रैल 2023 को जारी हो गया था.

विपक्षी पार्टी ने भी किया 'शराबबंदी' का स्वागत

टीएएसएमएसी के मुताबिक, इस आदेश में शराब की 500 दुकानों की पहचान करने और उनको बंद करने के लिए कहा गया था. टीएएसएमएसी के बयान के अनुसार, इस आधार पर 22 जून से 500 खुदरा दुकानें बंद रहेंगी. वहीं, विपक्षी दल पट्टाली मक्कल काची (PMK) ने इस निर्णय का स्वागत किया है और स्टालिन से तमिलनाडु में शराबबंदी लागू करने की अपील की.

'शराबबंदी' पर पीएमके चीफ का रिएक्शन

गौरतलब है कि तमिलनाडु में शराबबंदी की वकालत करने वाले पीएमके ने बाकी दुकानों को भी एक सिस्टमेटिक तरीके से बंद करने का आग्रह किया है. पीएमके चीफ और राज्यसभा के सदस्य डॉ. अंबुमणि रामदास ने कहा कि हालांकि इसमें काफी वक्त लग गया, पर इसका स्वागत है. सीएम ने वादा किया था कि स्टेप बाय स्टेप तरीके से शराबबंदी लागू की जाएगी. 500 दुकानें बंद करना इसकी शुरुआत है.

(इनपुट- भाषा)

जरूरी खबरें

White House में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, बाइडेन और फर्स्ट लेडी से मिलेगा ये तोहफा
दिल्ली-NCR में कब एंट्री करेगा मानसून? मौसम विभाग ने बता दी तारीख, जान लें अपडेट

Trending news