Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर पीएम मोदी की 'छोटी बहन' का कमाल, अपने हाथों से तैयार की नायाब राखी, खासियत कर देगी हैरान
Advertisement
trendingNow11845573

Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर पीएम मोदी की 'छोटी बहन' का कमाल, अपने हाथों से तैयार की नायाब राखी, खासियत कर देगी हैरान

Rakshabandhan 2023: दो दिन बाद बहन और भाई का पावन पर्व रक्षाबंधन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. हर साल बहनों को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भी कई राखियां पहुंचती हैं.

Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर पीएम मोदी की 'छोटी बहन' का कमाल, अपने हाथों से तैयार की नायाब राखी, खासियत कर देगी हैरान

Rakshabandhan 2023: दो दिन बाद बहन और भाई का पावन पर्व रक्षाबंधन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. हर साल बहनों को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भी कई राखियां पहुंचती हैं. पीएम मोदी अपनी मुंहबोली बहनों को बधाई भी देते हैं. इस बीच पीएम मोदी एक छोटी मुंहबोली बहन ने सभी को चौंकाते हुए अपने हाथों से नायाब राखी तैयार की है. आइये आपको बताते हैं पीएम मोदी की इस छोटी बहन और उनकी खास राखी के बारे में.

fallback

ओडिशा की एक ग्रामीण कारीगर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए खाद्य पदार्थों के पैकेट, दूध के पैकेट और अन्य 'अनुपयोगी' चीजों से बनी राखी भेजी. केंद्रपाड़ा जिले की कमला मोहराणा (64) एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) चलाती हैं, जिसके सदस्य कचरा सामग्रियों को टोकरी, पेन स्टैंड, फूल के बर्तन, मोबाइल फोन स्टैंड, हाथ-पंखे और दीवार पर लटकाने वाले उत्पादों में परिवर्तित करके पैसा कमाते हैं.

मोदी अपशिष्ट पदार्थों से उपयोगी उत्पाद बनाने के लिए अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कमला मोहराणा की प्रशंसा कर चुके हैं. कमला मोहराणा ने कहा, ‘जिस दिन प्रधानमंत्री ने मेरे काम की सराहना की, उस दिन से ही मेरे जीवन में नाटकीय बदलाव आया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरे बड़े भाई जैसे हैं. मैंने प्लास्टिक, पॉलिथीन, खाने के पैकेट और दूध के पैकेट जैसे बेकार सामान से राखी तैयार की और डाक से प्रधानमंत्री को भेजी.’

fallback

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. कमला ने कहा, ‘प्लास्टिक, पॉलिथीन और अन्य अपशिष्ट पदार्थ पर्यावरण में भारी समस्याएं पैदा करते हैं. इसलिए, मैंने उन अपशिष्ट पदार्थों पर ध्यान केंद्रित किया. प्रधानमंत्री द्वारा 'मन की बात' कार्यक्रम में मेरे काम का जिक्र करने के बाद लोग मेरे काम की सराहना करने लगे हैं.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news