Sikar News: रोडवेज में सफर कर रहे एक युवक से 25 लाख रुपयों की लूट हुई है. यह घटना 9 जनवरी को रींगस थाना क्षेत्र में हुई थी. बदमाशों ने सरगोठ के पास बस को रुकवाया और युवक को लड़की भगाने का आरोप लगाकर बस से उतारा. इसके बाद बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और रिवॉल्वर दिखाकर युवक को कार में बैठने के लिए मजबूर किया.
खाटूश्याम जी से आगे ले जाकर बदमाशों ने युवक से रुपयों से भरा बैग, मोबाइल और दस्तावेज छीन लिए. यह रुपये ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के भाई ने घर पर देने के लिए दिए थे. पीड़ित युवक अल्ताफ जयपुर से झुंझुनू जिले के मेहनसर गांव जा रहा था.इस मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक दिनेश ढाका ने मुकदमा दर्ज करवाया है और थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ मामले की जांच कर रहे हैं.
जयपुर से झुंझुनू के लिए रोडवेज बस में सफर कर रहे युवक से 25 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने वारदात को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक द्वारा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया.
रींगस थाना क्षेत्र के सरगोठ के समीप दो कारों में सवार होकर आए करीब 8 बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और अल्ताफ को लड़की भगाने का आरोपी बताकर बस से नीचे उतार लिया. बदमाशों ने अल्ताफ को रिवॉल्वर दिखाकर गाड़ी में बैठा लिया और खाटूश्याम जी से आगे ले जाकर रुपयों से भरे बैग सहित मोबाइल और दस्तावेज लूटकर ले गए. अल्ताफ द्वारा किसी दूसरे के फोन से घटना की जानकारी दी गई.
पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक दिनेश ढाका द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ कर रहे हैं.