Sikar News: सीकर में फिल्मों की शूटिंग की तरह दिनदहाड़े 25 लाख की लूट, बदमाशों ने पहले रुकवाई बस और फिर कर दिया बड़ा कांड...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2598767

Sikar News: सीकर में फिल्मों की शूटिंग की तरह दिनदहाड़े 25 लाख की लूट, बदमाशों ने पहले रुकवाई बस और फिर कर दिया बड़ा कांड...

रोडवेज में सफर कर रहे एक युवक से 25 लाख रुपयों की लूट हुई है. यह घटना 9 जनवरी को रींगस थाना क्षेत्र में हुई थी. बदमाशों ने सरगोठ के पास बस को रुकवाया और युवक को लड़की भगाने का आरोप लगाकर बस से उतारा.

Sikar News: सीकर में फिल्मों की शूटिंग की तरह दिनदहाड़े 25 लाख की लूट, बदमाशों ने पहले रुकवाई बस और फिर कर दिया बड़ा कांड...
Sikar News: रोडवेज में सफर कर रहे एक युवक से 25 लाख रुपयों की लूट हुई है. यह घटना 9 जनवरी को रींगस थाना क्षेत्र में हुई थी. बदमाशों ने सरगोठ के पास बस को रुकवाया और युवक को लड़की भगाने का आरोप लगाकर बस से उतारा. इसके बाद बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और रिवॉल्वर दिखाकर युवक को कार में बैठने के लिए मजबूर किया.
 
खाटूश्याम जी से आगे ले जाकर बदमाशों ने युवक से रुपयों से भरा बैग, मोबाइल और दस्तावेज छीन लिए. यह रुपये ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के भाई ने घर पर देने के लिए दिए थे. पीड़ित युवक अल्ताफ जयपुर से झुंझुनू जिले के मेहनसर गांव जा रहा था.इस मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक दिनेश ढाका ने मुकदमा दर्ज करवाया है और थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ मामले की जांच कर रहे हैं.
 
 
जयपुर से झुंझुनू के लिए रोडवेज बस में सफर कर रहे युवक से 25 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने वारदात को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक द्वारा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया. 
 
पुलिस ने बताया कि जयपुर के झोटवाड़ा निवासी दिनेश ढाका ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी जयपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी है जिस पर काम करने वाले युवक अल्ताफ खान को मेरे भाई रणजीत ढाका द्वारा 9 जनवरी को 25 लाख रुपए बैग में डाल कर झुंझुनू जिले के मेहनसर स्थित घर पर देने के लिए भेजा गया , अल्ताफ को जयपुर की चौमू पुलिया से रोडवेज बस में बिठाकर रवाना किया गया. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर गिरेंगे मोटे-मोटे ओले, गरज-चमक से साथ बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट 

 
रींगस थाना क्षेत्र के सरगोठ के समीप दो कारों में सवार होकर आए करीब 8 बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और अल्ताफ को लड़की भगाने का आरोपी बताकर बस से नीचे उतार लिया. बदमाशों ने अल्ताफ को रिवॉल्वर दिखाकर गाड़ी में बैठा लिया और खाटूश्याम जी से आगे ले जाकर रुपयों से भरे बैग सहित मोबाइल और दस्तावेज लूटकर ले गए. अल्ताफ द्वारा किसी दूसरे के फोन से घटना की जानकारी दी गई. 
 
पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक दिनेश ढाका द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ कर रहे हैं.

Trending news