Sikar News: सीकर में 5 रुपये की पतंग ने ली 15 साल के मासूम की जान, मकर संक्रांति से पहले मासूम की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599019

Sikar News: सीकर में 5 रुपये की पतंग ने ली 15 साल के मासूम की जान, मकर संक्रांति से पहले मासूम की दर्दनाक मौत

सीकर में मकर संक्रांति से पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ. पतंगबाजी के दौरान एक 15 साल के मासूम की मौत करंट लगने से हो गई.

Sikar News: सीकर में 5 रुपये की पतंग ने ली 15 साल के मासूम की जान, मकर संक्रांति से पहले मासूम की दर्दनाक मौत

Sikar News: सीकर में मकर संक्रांति से पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ. पतंगबाजी के दौरान एक 15 साल के मासूम की मौत करंट लगने से हो गई. यह हादसा तब हुआ जब वह 5 रुपये की पतंग लूटने के चक्कर में बिजली के तार को छू लिया.

 

मकर संक्रांति के आगमन से पहले, रविवार को लोग अपने घरों की छतों पर पतंगबाजी का आनंद ले रहे थे. लेकिन इसी बीच, राजस्थान के सीकर जिले से एक दुखद खबर सामने आई. यहां एक 15 साल का मासूम पतंग लूटने के चक्कर में करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. यह हादसा महज 5 रुपए की पतंग को लूटने के दौरान हुआ.

 

सीकर जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ. तिलक नगर में 15 साल का प्रिंस पतंग लूटने के लिए एक छत पर चढ़ गया. उसने एक पतंग को पास से गुजर रहे तार पर लटकते हुए देखा और उसे खींचने के लिए छत की दीवार के नजदीक पड़े चाइनीज मांझे का उपयोग करने लगा. लेकिन इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

 

प्रिंस, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला था, की मौत करंट की चपेट में आने से हुई. करंट का प्रवाह इतना तेज था कि बच्चे के दोनों हाथ भी जल गए. प्रिंस के पिता संतोष पिछले कई सालों से सीकर में अंडे का ठेला लगाते हैं. उस दिन शाम को परिवार के लोग घर में ठेला लगाने के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी पड़ोस के लोगों ने उन्हें बेटे की मौत की सूचना दी. यह खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर गिरेंगे मोटे-मोटे ओले, गरज-चमक से साथ बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट 

 

मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी का आनंद लेते समय सावधानी बरतना आवश्यक है. राजस्थान में चाइनीज मांझे की बिक्री पर आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद इसकी बिक्री खुलेआम होती है. मकर संक्रांति के नजदीक आने पर पुलिस और प्रशासन कुछ दिनों के लिए अभियान चलाते हैं, लेकिन जल्द ही यह मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है. नतीजतन, हर साल पतंगबाजी से जुड़ी दुर्घटनाएं सामने आती हैं.

Trending news