Jaisalmer News: चाय का कप और कांच तक खा गई जैसलमेर की बकरी, वजह आपको हैरान कर सकती है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2598960

Jaisalmer News: चाय का कप और कांच तक खा गई जैसलमेर की बकरी, वजह आपको हैरान कर सकती है

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर में एक बकरी के पेट की जब डॉक्टर ने सर्जरी की तो वह हैरान रह गया. बकरी के पेट से ऐसा कुछ निकला की देखकर उसके होश उड़ गए.

Jaisalmer News: चाय का कप और कांच तक खा गई जैसलमेर की बकरी, वजह आपको हैरान कर सकती है

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.  हाल में ही जिले के एक कैटल हॉस्पीटल में एक बकरी की सर्जरी की गई. सर्जरी के दौरान बकरी के पेट से कांच, प्लास्टिक और अन्य कई तरह के इतने हानिकारक सामान निकाले गए कि डॉक्टर भी हैरान रह गया.  फिलहाल बकरी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

जानकारी के मुताबिक जैसलमेर जिले के एक कस्बे में रहने वाला युवक छगन सिंह आनन-फानन में पशु अस्पताल पहुंचा. छगन सिंह ने डॉक्टर को बताया कि उसकी बकरी ना तो दूध दे रही है और ना ही कुछ दिन से खा पी रही है. वह बाकी बकरियों के साथ बाहर भी नहीं जा रही है.  घर में ही चुपचाप रहती है. ऐसे में उसने कई देसी उपचार किए लेकिन असर नहीं हुआ.

छगन सिंह की बात सुनकर डॉक्टर ने जब बकरी का चेकप किया. साथ ही उसके पेट का एक्सरे किया. जब एक्सरे रिपॉर्ट आई तो पेट में अजीब वस्तुएं दिखाई दीं. उसके बाद उसके पेट की तुरंत सर्जरी की गई. पेट के एक हिस्से को काटकर पेट खोला गया तो डॉक्टर के होश उड़ गए.

बकरी के पेट से कांच के टुकड़े, सेरेमिक के कप प्लेट के टुकडे़, प्लास्टिक के पाउच और अन्य कचरा निकाला गया. दो दिनों तक बकरी को अस्पताल में ही भर्ती किया गया है.  इस तरह का अनोखा मामले सामने आने के बाद अब पूरे कस्बे के पशु पालक अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं.  दरअसल जैसलमेर में अधिकतर घरों में बकरियां पाली जाती हैं.

Trending news