Alwar News: मेवात के एक कारपेंटर ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक अद्भुत काम किया है। उन्होंने लकड़ी से एक बाइक बनाई है, जो हीरो होंडा स्प्लेंडर 2018 मॉडल से प्रेरित है। यह बाइक इतनी आकर्षक है कि यह सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रही है। इस बाइक को बनाने के लिए उन्होंने ढाई महीने तक अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई
Trending Photos
Alwar News: मेवात के एक कारपेंटर ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक अद्भुत काम किया है। उन्होंने लकड़ी से एक बाइक बनाई है, जो हीरो होंडा स्प्लेंडर 2018 मॉडल से प्रेरित है। यह बाइक इतनी आकर्षक है कि यह सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रही है। इस बाइक को बनाने के लिए उन्होंने ढाई महीने तक अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई थी, क्योंकि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ शर्त लगाई थी। अब उनकी यह कृति सड़कों पर दौड़ रही है और लोगों को आकर्षित कर रही है। भविष्य में, वे लकड़ी से चार पहिया वाहन बनाने की योजना बना रहे हैं। यह मेवात के लिए एक गर्व का क्षण है, जिसे अक्सर ठगी और टटलुबाजी के लिए बदनाम किया जाता है।
अलवर के मेवात के लड़के का कमाल. अब सड़को पर दौड़ेगी लकड़ी की बाइक. शर्त लगी तो ढाई महीने दाढ़ी नही कटवाई. कड़ी लगन और मेहनत से देसी जुगाड़ कर इंजीनियरिंग का नायाब नमूना किया पेश. 2018 मॉडल हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बना दिया लकड़ी के छोटे-छोटे पार्ट्स से.ZEE राजस्थान से देसी इंजीनियर की मुलाकात.
जानकारी के अनुसार मेवात से लगते हुए झारखेड़ा गांव के 25 वर्षिय नोजवान लड़के ने कमाल कर दिया. लोहे ओर प्लास्टिक से बनी बाइक को लकड़ी (शीशम की लकड़ी) का बना डाला. जिसमे करीब 25 हजार से 30 हजार की लागत लगी. शारुख खान ने बताया कि मेरे साथ काम करने वाले सभी लड़के कमाने के लिए गुड़गांव चले गये. ओर में अकेला रहा गया था. जिसके बाद एक दिन अकेला बैठकर फोन चला रहा था.
जिसमे एक वीडियो देखी. जिसमे लकड़ी की बाइक दिखाई दी. बस जिसके बाद ठान लिया कि अब में भी लकड़ी की बाइक बनाऊंगा. जिसके बाद शारुख ने बाइक को तैयार करना शुरू कर दिया. लेकिन काफी बार घर वालो सहित पड़ोसियों ने काफी बार उलाहने दिए. कि तेरे से नही बनेंगी. जिसके बाद भी शारुख नही रुका .इशी बीच शारुख के दोस्त ने शर्त लगाई की यार तेरे से नही बनेगी ओर जब तक तू बाइक नही बनाये तब तक दाड़ी नही कटवाएगा.
जिसके बाद शारुख ने करीब ढाई महीने की मेहनत के बाद बाइक को तैयार किया.लेकिन जब तक बाइक तैयार नही हुई. जब तक शारुख ने दाड़ी नही कटवाई .इस बीच एक बार शारुख के पास कहि से काम आया था .जब शारुख काम लेने किसी के घर पर गया तो उसकी बड़ी बड़ी दाड़ी के बाद मकान मालिक ने कहा गेट पर भिखारी आया है. जिसके बाद शारुख ने ठान लिया कि पहले बाइक तैयार करूंगा ओर उसके बाद बाकी काम करूंगा.काफी मेहनत के बाद आखिर में बाइक बनकर तैयार हो गयी और देखने वालों की भीड़ का ताता लग गया. और जो भी देखने आया वो बस देखता ही रह गया.
अब शाहरुख आने वाले दिनों में चौपहिया वाहन को लकड़ी का बनाएगा. उसने कहा मुझे ताना तो मिला पर मैंने ठान लिया आखिर देसी इंजीनियरिंग का नायाब नमूना सब की आंखों के सामने था और लोग दांतों तले उंगलियां दवा बैठे.