Jaipur News: गोविंदगढ़ पुलिस का ऑपरेशन नॉक आउट, नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2598689

Jaipur News: गोविंदगढ़ पुलिस का ऑपरेशन नॉक आउट, नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद

जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने ऑपरेशन नॉक आउट के तहत गोविंदगढ़ पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके तहत गोविंदगढ़ इलाके में मेडिकल की दुकानों पर छापा मारा गया, जहां बड़ी मात्रा में नशे की दवाइयां मिलीं.

Jaipur News: गोविंदगढ़ पुलिस का ऑपरेशन नॉक आउट, नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद

Jaipur News: जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने ऑपरेशन नॉक आउट के तहत गोविंदगढ़ पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके तहत गोविंदगढ़ इलाके में मेडिकल की दुकानों पर छापा मारा गया, जहां बड़ी मात्रा में नशे की दवाइयां मिलीं. पुलिस ने ट्रॉमाडोल, अल्प्राजोलम, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और केप्सूल बरामद किए. इस मामले में 5-6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक चाय की दुकान पर भांग की गोली बेचने वाला भी शामिल है.
 

जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन नॉकआउट के तहत नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आज गोविंदगढ़ वृत्त इलाके में डीएसटी और पुलिस की टीमों ने अलग-अलग जगह दबिश देकर कार्रवाई की. पुलिस टीमों ने गोविंदगढ़ के खेजरोली, सामोद, कालाडेरा इलाके में जगह-जगह दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

<iframe frameborder="0" height="444" scrolling="no" src="https://zeenews.india.com/hindi/web-stories/india/rajasthan/trending-qui..." width="333"></iframe>

 

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं, जिनमें अल्प्राजोलम, ट्रामाडोल और ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन शामिल हैं. इस मामले में तीन मेडिकल स्टोर संचालक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि यह अभियान जिले भर में पिछले एक माह से चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में सीएम भजनलाल शर्मा का तोहफा, 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात 

इस अभियान के दौरान नशे का कारोबार करने वाले करीब दो दर्जन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के निर्देशन में चल रही इस कार्रवाई में तीन मेडिकल स्टोर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. ड्रग इंस्पेक्टर की टीम के साथ-साथ एक दर्जन पुलिस थानों के थानाधिकारियों और 100 से अधिक पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल रहे. अब चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग इन मेडिकल स्टोरों के खिलाफ अलग से कार्रवाई करेगा.

Trending news