Rajasthan News: राजस्थान में सोते-सोते चली गयी बिहार के 3 लोगों की जान, किस्मत से बच गयी बेटियों और मां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2598920

Rajasthan News: राजस्थान में सोते-सोते चली गयी बिहार के 3 लोगों की जान, किस्मत से बच गयी बेटियों और मां

Rajasthan News: राजस्थान में रहने वाली बिहार की एक फैमली के तीन लोगों का जहरीली गैस से दम घुट गया और उनकी मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान में सोते-सोते चली गयी बिहार के 3 लोगों की जान, किस्मत से बच गयी बेटियों और मां

Rajasthan News: राजस्थान में बिहार के रहने वाले तीन लोगों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रात में घर के अंदर अंगीठी जलाकर सोना परिवार को भारी पड़ गया. ठंड से बचने के चक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. इस जहरीली गैस से गोपालगंज के रहने वाले धनंजय दुबे, उनके 18 वर्षीय बेटे और धनंजय के एक दोस्त की मौत हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया.

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी में ये भयानक हादसा हुआ है. पिता-पुत्र समेत तीन लोग एक ही कमरे में एक साथ सोए थे. तीनों की मौत दम घुटने से हो गयी. पूरे मामले को लेकर भिवाड़ी मोड़ चौकी इंचार्ज नरेश यादव ने जानकारी दी की गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवां शुकुल निवासी धनंजय दुबे (50 वर्ष), उनके बेटे अंकित दुबे (18) और धनंजय के दोस्त अभिषेक राय का निधन हो गया है.

बता दें कि धनंजय अपनी पत्नी, तीन बेटी और एक बेटे के साथ राजस्थान में रहते थे. ये घटना शनिवार रात को हुई है. उनका दोस्त अभिषेक राय धनंजय के ही घर में रहता था. जबकि धनंजय की पत्नी अपनी बेटियों को लेकर अभिषेक के घर पर उस रात रुकी हुई थी. जिस कारण मां बेटी बच गई. धनंजय अपने बेटे अंकित के साथ कमरे के फर्श पर सो रहा थे. जबकि अभिषेक चारपाई पर सोए थे. ज्यादा सर्दी होने के कारण कमरे में अंगीठी जल रही थी.

रात में अंगीठी के कारण कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई.  जिस कारण तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के सटीक कारण का खुलासा होगा. रविवार को जब कमरा नहीं खुला तो पड़ोसियों और परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, जिसके बाद देखा तो तीनों अंदर पड़े हुए मिले. अस्पताल में तीनों को मृतक घोषित किया गया.

Trending news