Dholpur News: पुलिस की कार्रवाई से अवैध बजरी माफिया में हड़कंप: शिवनारायण इंटरप्राइजेज गैंगसा पर छापा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2598785

Dholpur News: पुलिस की कार्रवाई से अवैध बजरी माफिया में हड़कंप: शिवनारायण इंटरप्राइजेज गैंगसा पर छापा

Dholpur News: पुलिस ने अवैध चंबल बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवनारायण इंटरप्राइजेज गैंगसा पर छापा मारा. मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने गैंगसा मशीन पर कार्रवाई कर 25 ट्रॉली अवैध बजरी जब्त की, जिसका वजन लगभग 150 टन है.
 

Dholpur News: पुलिस की कार्रवाई से अवैध बजरी माफिया में हड़कंप: शिवनारायण इंटरप्राइजेज गैंगसा पर छापा
Dholpur News: सरमथुरा क्षेत्र में अवैध चंबल बजरी की रोकथाम के लिए सरमथुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान में पुलिस ने गैंगसा मशीन पर कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल बजरी की 25 ट्रॉली (करीब 150 टन) को जप्त किया है. इस कार्रवाई से अवैध बजरी खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

 

सर मथुरा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई के करौली रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास शिवनारायण इंडस्ट्रीज गैंगसा पर बड़ी मात्रा में अवैध चंबल बजरी का भंडारण किया जा रहा है. सूचना के आधार पर सरमथुरा थाने पर पुलिस टीम का गठन कर उक्त गैंगसा मशीन पर छापामार कार्रवाई की और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 25 ट्रॉली करीब 150 टन रेता को जब्त कर लिया एवं जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध चंबल बजरी को नष्ट करवाया. 

 

 
 
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध चंबल बजरी के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस मामले में पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण एवं फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अनूप सिंह, कांस्टेबल अवधेश सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. 

ये भी पढ़ें- Sikar News: सीकर में फिल्मों की शूटिंग की तरह दिनदहाड़े 25 लाख की लूट, बदमाशों ने पहले रुकवाई बस और फिर कर दिया बड़ा कांड...
 

ये भी पढ़ें- Alwar News: मेवात में कारपेंटर ने मचाया धमाल, कड़ी मेहनत और लगन से बनाई लकड़ी की बाइक, सड़कों पर भर रही फर्राटे
 
 

Trending news