Dholpur News: सरमथुरा क्षेत्र में अवैध चंबल बजरी की रोकथाम के लिए सरमथुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान में पुलिस ने गैंगसा मशीन पर कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल बजरी की 25 ट्रॉली (करीब 150 टन) को जप्त किया है. इस कार्रवाई से अवैध बजरी खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
सर मथुरा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई के करौली रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास शिवनारायण इंडस्ट्रीज गैंगसा पर बड़ी मात्रा में अवैध चंबल बजरी का भंडारण किया जा रहा है. सूचना के आधार पर सरमथुरा थाने पर पुलिस टीम का गठन कर उक्त गैंगसा मशीन पर छापामार कार्रवाई की और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 25 ट्रॉली करीब 150 टन रेता को जब्त कर लिया एवं जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध चंबल बजरी को नष्ट करवाया.