">Jalore News: इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गृह क्लेश दूर करने का विज्ञापन, जाल में महिला को फंसकर ठगी, 3 शातिर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2598843

Jalore News: इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गृह क्लेश दूर करने का विज्ञापन, जाल में महिला को फंसकर ठगी, 3 शातिर गिरफ्तार

इस डिजिटल युग में एक महिला ने इंस्टाग्राम पर गृह क्लेश दूर करने का विज्ञापन देखकर ख़ुद बड़ी ठगी की शिकार हो गई,जादू टोना कर असली सोने के आभूषण बदलकर नकली आभूषण देकर ठगी करने के मामले मे पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है 2 फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही है, पूरे

Jalore News: इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गृह क्लेश दूर करने का विज्ञापन, जाल में महिला को फंसकर ठगी, 3 शातिर गिरफ्तार
Jalore News: इस डिजिटल युग में एक महिला ने इंस्टाग्राम पर गृह क्लेश दूर करने का विज्ञापन देखकर ख़ुद बड़ी ठगी की शिकार हो गई,जादू टोना कर असली सोने के आभूषण बदलकर नकली आभूषण देकर ठगी करने के मामले मे पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है 2 फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही है, पूरे मामले को लेकर SP ज्ञानचंद्र यादव ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया, उन्होंने बताया की उम्मेदाबाद निवासी जयन्तिदेवी राजपुरोहित गृह क्लेश से परेशान थी इस दौरान उसे इंस्टाग्राम पर गृह क्लेश निवारण को लेकर एक पोस्ट मिली इस पोस्ट को देखने पर इस्टाग्राम आईडी पर रिक्वेस्ट भेजकर एक व्यक्ति ने अपने आप को पंडित बताकर गृह क्लेश का निवारण कम समय में करना बताया. जिस पर महिला पंडित के बातों में आ गई.
 
उसके बाद महिला के पास कॉल आया तथा एक टोटका बताया कि एक लाल कपडें में 05 सोने की चीजे (आईटम) बाध कर ताम्बे का कलश पर बांध कर बंद कमरे रख लो. महिला ने 05 सोने के आईटम एक लाल कपडें मे बांध कर पानी से भरे हुए लोटे के उपर रख दिया. उसके बाद पंडित ने बताया कि पानी से भरे लोटे व सोने के आईटम को किसी को हाथ मत लगाने देना और एक दिन बाद  सोने के आभुषण को शुद्व करने के लिए घर आउगां. कुछ घंटे बाद दुबारा काॅल आया कि हम पांच व्यक्ति घर आयेगे व गृह क्लेश दुर करने के लिए पूजा पाठ करेगे. फिर दो व्यक्ति अन्दर आये बाकी तीन लोग बाहर ही खडे थे.
 
एक व्यक्ति ने घर आते ही एक शुद्व पानी का लोटा मंगवाया पूजा रुम में जाकर पूर्व में करवाया गया टोटका मंगवाया तथा बताया कि आप सब लोग बाहर चले जाओ, मै पुजा पाठ करता हुं. इसी दोरान असली सोने के गहने ले लिये तथा एक लाल कपडे मे नकली गहने बांध कर उसी पानी के लोटे पर रख कर कहा कि ये बात किसी को मत बताना.फिर करीब 01 घण्टे बाद देखा तो उस लोटे में से असली सोने के आभुषण गायब थे. 
 
पीड़िता ने बिशनगढ़ थाने में 12 तोला सोने की आभूषण की ठगी होने की सूचना दी जिस पर पुलिस टीमों द्वारा ठगी के आरोपियों की तलाश शुरू की गई. आरोपी के मोबाइल नम्बरों की लोकेशन तथा सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित द्वारा बताये गये हुलिया के अनुसार मुख्य सड़क व आम रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से आंकलन पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं दो की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर गिरेंगे मोटे-मोटे ओले, गरज-चमक से साथ बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट 

 

Trending news