Pratapgarh News: रोड नाकाबंदी के दौरान पुलिस और तस्कर में मुठभेड़, आमिर खान को हथियार और ड्रग्स के साथ किया डिटेन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599567

Pratapgarh News: रोड नाकाबंदी के दौरान पुलिस और तस्कर में मुठभेड़, आमिर खान को हथियार और ड्रग्स के साथ किया डिटेन

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तस्कर आमिर खान को डिटेन किया. पुलिस ने मौके से हथियार और 25 ग्राम एमडी भी बरामद किए है. 

 

Pratapgarh News

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तस्कर आमिर खान को डिटेन किया. मुठभेड़ के दौरान तस्कर के पैर में गोली लगी. पुलिस ने मौके से हथियार और 25 ग्राम एमडी भी बरामद किए है. 

यह भी पढ़ें- Bhilwara News: उज्जैन से पुष्कर के लिए जा रही पलटी स्लीपर बस पलटी, हादसे में 25 लोग

घटना उस समय घटी जब पुलिस नाकाबंदी कर रही थी. जैसे ही तस्कर आमिर खान नाकाबंदी स्थल पर पहुंचा. उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें तस्कर घायल हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तस्कर को तुरंत काबू में लिया और उसे अस्पताल पहुंचाया. 

इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि तस्कर लंबे समय से अवैध हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त था. थाना अधिकारी दीपक कुमार बंजारा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रतापगढ़ को अपराध मुक्त बनाया जाए. चाहे वह चोरी हो, हथियार तस्करी हो या ड्रग्स तस्करी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. 

कोतवाली पुलिस द्वारा हाल ही के दिनों में की गई कार्रवाई से तस्करों और अपराधियों के हौंसले पस्त हो गए हैं. जिसके बाद आम जनता ने पुलिस के इस मुस्तैदी की सराहना की है. साथ ही पुलिस का ये भी कहना है कि शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी.

Trending news