Trending Quiz : राजस्थान में कहां हुई थी दो राजाओं की तरबूज के लिए लड़ाई ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599226

Trending Quiz : राजस्थान में कहां हुई थी दो राजाओं की तरबूज के लिए लड़ाई ?

Trending Quiz : इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.

 

Trending Quiz Rajasthan where two kings fight for watermelon

Trending Quiz, General Knowledge Question : इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.

सवाल : राजस्थान के किस जिले को 100 द्वीपों वाला कहा जाता है ?
जवाब : राजस्थान के बांसवाड़ा शहर को 'सौ द्वीपों का शहर' भी कहा जाता है, बांसवाड़ा, राजस्थान के दक्षिण भाग का एक शहर है.जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.  बांसवाड़ा में माही नदी से होकर बहते हुए इसमें कई द्वीप सरीखे नजारे दिखने को मिलते हैं.

सवाल : राजस्थान में अन्न का कटोरा किसे कहते हैं ?
जवाब : राजस्थान के श्रीगंगानगर को अन्न का कटोरा कहा जाता है. गेंहू का अच्छी और क्वालिटी पूर्ण पैदावार के चलते इसे अन्न का कटोरा कहा गया.

सवाल : राजस्थान में संतरों का शहर किसे कहा जाता है :
जवाब : राजस्थान में झालावाड़ को सबसे ज्यादा संतरा उत्पादन के चलते संतरों का शहर कहा जाता है. देश में ये उपनाम नागपुर को हासिल है. 

सवाल : राजस्थान के पश्चिमी रेतीले भाग की चट्टानें कब की हैं 
उत्तर : जुरासिक या इयोसिन काल

सवाल : राजस्थान में कहां हुई थी दो राजाओं की तरबूज के लिए लड़ाई ?
राजस्थान में मतीरे की लड़ाई कहावतों में बहुत प्रयोग होती है. दरअसर बीकानेर और नागौर रियासत के बीच जाखणियां गांव और सीलवा गांव लेकर विवाद था. बीकानेर रियासत की सीमा पर एक तरबूज का पेड़ लगा था और नागौर सियासत में उसका फल, जो युद्ध की वजह बना. जब तक युद्ध को रुकवाने की कोशिश हुई,तब तक हजारों सैनिकों की मौत हो चुकी थी.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news