Dungarpur News: अनियंत्रित होकर पलटी कार, एकलौते बेटे की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599600

Dungarpur News: अनियंत्रित होकर पलटी कार, एकलौते बेटे की हुई मौत

Dungarpur News:  डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके 3 दोस्त घायल हो गए. मृतक एकलौता बेटा था. 

Dungarpur News

Sagwara, Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के नयागांव के पास गलियाना मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके 3 दोस्त घायल हो गए. मृतक एकलौता बेटा था,  जिसकी मौत के बाद परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया है. इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

डूंगरपुर जिले की सागवाडा थाना पुलिस के अनुसार गलियाना निवासी 19 वर्षीय विनीत कलाल पुत्र रमेश चन्द्र कलाल घर से अपनी कार में  पेट्रोल भरवाने के लिए निकला और रास्ते में तीन दोस्त जगदीश पुत्र लालेंग ,ललित पुत्र अमर एवं पंकज पुत्र नाथू पाटीदार मिले, जिन्हें पेट्रोल भरवाकर वापस आने को कहकर गाड़ी में बिठा दिया.  

लेकिन घर से दो किमी दूर सागवाड़ा आसपुर मुख्य मार्ग पर नयागांव बस स्टेंड के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और तीन पलटी मार गई. हादसे में विनीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके तीन दोस्तों को मामूली चोट आई है. 

इधर घटना की सुचना पर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. वहीं, सागवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को आसपुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया, जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर विनीत कलाल एकलौता पुत्र था, जिसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. 

Trending news