Alwar News: भिवाड़ी अलवर मेघा हाइवे पर लोगों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से डिवाइडर को तोड़कर अवैध कट बना लिए हैं. अलवर से भिवाड़ी स्टेट हाइवे पर अनगिनत अवैध कट बने होने से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है, तो काफी लोग घायल हुए.
Trending Photos
Alwar News: भिवाड़ी अलवर मेघा हाइवे पर लोगो ने अपनी सहूलियत के हिसाब से डिवाइडर को तोड़कर अवैध कट बना लिए हैं. अलवर से भिवाड़ी स्टेट हाइवे पर अनगिनत अवैध कट बने होने से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है, तो काफी लोग घायल हुए. भिवाड़ी के अलवर बाईपास से टपूकड़ा की दूरी महज 12 किलोमीटर है, लेकिन इस 12 किलोमीटर की दूरी में 40 कट बने हुए है, जिसमें कुछ रीडकोर ने बनाए तो कुछ कट लोगों ने खुद अपनी सहूलियत को देखकर बना लिए.
रीडकोर डिपार्टमेंट की लापरवाही के चलते सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर ही कई अवैध कट बने हुए है, जिनसे स्टेट हाइवे पर चलने वाले वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार बन रहे है. हालांकि इन अवैध कट को लेकर खैरथल जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने अपने विभाग को सख्त करते हुए सभी अवैध कट को बंद करवाकर रिपोर्ट पेश करने के लिए बोला. लेकिन कलेक्टर के आदेश के बाद भी जिम्मेदार इन अवैध कट को लेकर कोई कार्रवाई को लेकर आगे नहीं आए. 2024 के सड़क दुर्घटना के आंकड़ों से भी जिम्मेदारों का दिल नहीं पसीजा और 2025 की शुरुवात में सड़क सुरक्षा माह को लेकर खुद को मुस्तैद और जिम्मेदार अफसर की ताल ठोकने में लगे हुए है.
अगर बात खैरथल की करें तो पूरे खैरथल तिजारा जिले में 2024 में करीब 102 लोगों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाई है, तो वही 173 लोग गंभीररूप से घायल हुए है. इस सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मामले भिवाड़ी पुलिस जिले में दर्ज हुए है.
भिवाड़ी पुलिस जिले में सड़क दुर्घटना में 84 लोगों की मौत हो चुकी है और 149 लोग चोटिल हुए है. इन आंकड़ों में 67 लोग ऐसे है जो पैदल चल रहे थे, 79 दुपहिया वाहन, 4 तिपहिया वाहन, 12 चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए है. इस पूरे सड़क हादसों में कई वाहनों की लापरवाही भी सामने आई है, जिसमें 39 दुपहिया वाहन, 4 तिपहिया वाहन, 84 चौपहिया वाहन और 39 बड़े वाहन है. जिन्होंने लापरवाही से अपने वाहन को चलाकर लोगो की जिंदगी को छीन लिया, हालांकि इस सड़क दुर्घटना को लेकर खैरथल और भिवाड़ी पुलिस जिले की पुलिस ने काफी प्रयास किया कि इन सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके, जिसको लेकर भिवाड़ी पुलिस जिले की पुलिस ने 2024 में शराब पीकर, तेज गति और मोबाइल पर बात करने वाले 35841 लोगो के चालान कर सड़क दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास किया है.
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री ने अपने जिले में दो ऐसे कट को चिन्हित किया है, जिन्हें ब्लैक प्वाइंट बोलते है. इसमें तिजारा का असलीमपुर चौक और भिवाड़ी का खानपुर गांव का कट शामिल है. अब इन कट को बंद करवाने के लिए संबंधित एजेंसी की कवायद में भिवाड़ी पुलिस लगी हुई है.