Rajasthan News: राजस्थान के कोटा पुलिस विभाग ने साल 2019 में लाडपुरा विधायक कल्पना देवी की सुरक्षा में एक कॉन्स्टेबल भेजा था लेकिन वह विधायक के पास नहीं पहुंचा.
Trending Photos
Ladpura News: राजस्थान के कोटा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कांस्टेबल ने खुद को एक महिला विधायक का गनमैन बताकर लगभग 5 साल तक सैलरी ली. इस बात का तब पता चला जब पुलिस लाइन से लाडपुरा से बीजेपी की विधायक कल्पना देवी से इस बारे में पूछा गया. कि क्या यह कांस्टेबल आपके यहां गनमैन है, तो उन्होंने साफ मना कर दिया.
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी की सुरक्षा में लगा एक कॉन्स्टेबल ने 4 साल से ज्यादा समय तक ड्यूटी से गायब रहा और उसने 27 लाख रुपये की सैलरी ले ली. इस सब में हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस बात की जानकारी विधायक को है ही नहीं कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई गनमैन लगा है.
इस मामले के बारे में तब पता चला जब पुलिस विभाग ने उस कॉन्स्टेबल से उसके हथियार के बारे में पूछा. वहीं, इसके बाद जब विभाग ने विधायक कल्पना देवी से जानकारी मांगी, तो उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा में कोई ऐसा गनमैन नहीं है. वहीं, पुलिस विभाग ने एक साल तक इसकी जांच की और दोषी पाने के बाद कॉन्स्टेबल को हटाया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोटा पुलिस विभाग द्वारा साल 2019 में लाडपुरा विधायक कल्पना देवी की सुरक्षा के लिए कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह सोलंकी को भेजा गया था. वहीं, ना तो जितेंद्र सिंह सोलंकी विधायक कल्पना देवी के पास पहुंचा और ना ही पुलिस लाइन में पहुंचा. वहीं, विभाग को लगा कि वह विधायक की सुरक्षा में तैनात है. पुलिस ने कहा कि ऐसी चुक के कराण विधायक की सुरक्षा खतरे में थी. ऐसे में उसे सस्पेंड कर एडिशनल जांच की गई और फिर उसे बर्खास्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, विधायकों की सुरक्षा में लगे गनमैन को हर साल अपने हथियार का ब्यौरा देने के लिए पुलिस लाइन आना पड़ता है. इसके लिए वह पुलिस लाइन आता था. वहीं, साल 2023 में जब उसे फोन किया गया तो फोन बंद था. वहीं, इसके बाद विधायक कल्पना देवी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके पास इस नाम का कोई गनमैन नहीं है.