Trending Quiz : राजस्थान में डायबटीज पीड़ितों को किस योजना से फ्री इलाज मिल रहा है ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599581

Trending Quiz : राजस्थान में डायबटीज पीड़ितों को किस योजना से फ्री इलाज मिल रहा है ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.

Trending Quiz Rajasthan Government scheme which provide free treatment for diabetes patients

Trending Quiz, General Knowledge Question : इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.

सवाल - कोयल किस राज्य का राजकीय पक्षी है?
जवाब  - कोयल झारखंड की राजकीय पक्षी है.

सवाल  - कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
जवाब  - काशीफल की सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है.

सवाल  - आखिर वो कौन सा जानवर है, जो आसमान की ओर नहीं देख सकता है?
जवाब  - दरअसल, सुअर (Pig) वो जानवर है, जो आसमान की ओर नहीं देख सकता है.

सवाल  - बताएं आखिर रोजाना सेब खाने से हमारे शरीर का कौन अंग हमेशा स्वस्थ रहता है?
जवाब - दरअसल, रोजाना सेब खाने से हमारा लीवर हमेशा स्वस्थ रहता है.

सवाल 5 - दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है?
जवाब 5 - दुनिया में सबसे महंगा खून केकड़ा का होता है.

सवाल  - बताएं आखिर अंगूर की खेती के लिए भारत का कौन सा शहर सबसे प्रसिद्ध है?
जवाब  - दरअसल, अंगूर की खेती के लिए भारत का नासिक शहर सबसे प्रसिद्ध है.

सवाल  - क्या आप बता सकते हैं कि भारत में 10 रुपये का सिक्का बनाने में कितने रुपये का खर्च आता है? 
जवाब - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 10 रुपये का सिक्का बनाने में 3 रुपये का खर्च आता है.

सवाल- राजस्थान में डायबटीज पीड़ितों को किस योजना से फ्री इलाज मिल रहा है
जवाब- टाइप-1 डायबिटीज़ से पीड़ित बच्चों के लिए भजनलाल सरकार ने मधुहारी क्लीनिक के नाम से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. जिसके तहत टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित बच्चों को निशुल्क ग्लूकोमीटर, इंसुलिन और ग्लूको स्ट्रिप प्रदान की जाएगी. 

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news