Trending Quiz : राजस्थान में कितने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599455

Trending Quiz : राजस्थान में कितने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.

 

Trending Quiz name of UNESCO World Heritage Sites in Rajasthan

Trending Quiz, General Knowledge Question : इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.

सवाल - राजस्थान में विच हंटिंग एक्ट कब लागू हुआ था
जवाब - राजस्थान में विच हंटिंग एक्ट 2015 में लागू हुआ था. ये कानून विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया है. ताकि उन्हे किसी भी प्रकार के अत्याचार से बचाया जा सके.

सवाल -राजस्थान में सोने का भंडार कहां मिला था ?
जवाब - राजस्थान के बांसवाड़ा में जगपुरा -भूतिया इलाके में सबसे ज्यादा सोने के भंडार मिले हैं. 

सवाल  - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?
जवाब - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर विक्टोरिया क्राउन है.

सवाल  - भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
जवाब  - भारत का सबसे अमीर शहर मुंबई है.

सवाल  - किस देश के लोग बर्फ के घरों में रहते है?
जवाब  - उत्तर ध्रुव क्षेत्र के लोग बर्फ के घरों में रहते है.

सवाल  - भारत में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब - भारत में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन जम्मू कश्मीर में होता है.

सवाल  - राजस्थान में कितने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं ?
जवाब - राजस्थान में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की सूची में 9 एतिहासिक धरोहर हैं, आमेर महल, गागरोन फोर्ट, कुंभलगढ़, जैसलमेर, रणथंभौर, और चित्तौड़गढ़ किला.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news