Rajasthan News: मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन पतंगबाजी मकर संक्रांति के दिन कई लोगों की मस्ती मौज में खलल भी डाल देता है. दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए SMS अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
Trending Photos
Rajasthan News: मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन पतंगबाजी मकर संक्रांति के दिन कई लोगों की मस्ती मौज में खलल भी डाल देता है. पतंगबाजी के दौरान किसी की उंगली मांझे से कट जाती है, तो किसी की गर्दन पर चोट आ जाती है.
यह भी पढ़ें- Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर शासन सचिव डॉ. समित शर्मा का सलाह
वैसे तो प्रदेश में खासकर जयपुर में किसी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना हम सब नहीं चाहते हैं, लेकिन दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए SMS अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर है. SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी में राउंड द क्लॉक चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है.
SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी का कहना है कि हमने न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, ENT निश्चेतना, अस्थि रोग सहित अन्य विभाग के चिकित्सकों की हमने ड्यूटी लगाई है. अस्पताल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.
पढ़ें एक बड़ी खबर
दौसा जिले में स्थित घाटा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा एक बार फिर से सामाजिक सरोकार निभाते हुए दौसा जिला पुलिस को करीब 14 लाख रुपये की कीमत की बोलेरो गाड़ी भेंट की है. गाड़ी का मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने विधि विधान से पूजन की.
पूजन करने के बाद मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा और मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान को गाड़ी सुपुर्द की. गाड़ी मिलने से पुलिस को अपराधियों की धर पकड़ में इधर-उधर जाने में राहत मिलेगी, तो वहीं पुलिस महकमें ने मंदिर के महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज का साधुवाद ज्ञापित किया.
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट का कोई पहली मर्तबा सामाजिक सरोकार नहीं है, बल्कि हमेशा धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अहम योगदान रहता है फिर चाहे जरूरतमंदों की मदद का हो या बालिका शिक्षा का हर क्षेत्र में हर वर्ग के लिए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा सतत मदद की जाती है.