Jaipur News: मंडल अध्यक्षों में उलझी बीजेपी, जिला अध्यक्षों के चुनाव में हो रही देरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599297

Jaipur News: मंडल अध्यक्षों में उलझी बीजेपी, जिला अध्यक्षों के चुनाव में हो रही देरी

Jaipur News: राजस्थान बीजेपी में जिला अध्यक्षों के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. पहले सभी मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित किए जाएंगे और इसके बाद जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा.

Jaipur News: मंडल अध्यक्षों में उलझी बीजेपी, जिला अध्यक्षों के चुनाव में हो रही देरी

Jaipur News: राजस्थान बीजेपी में जिला अध्यक्षों के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. पहले सभी मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित किए जाएंगे और इसके बाद जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा. अभी 50 प्रतिशत मंडल अध्यक्ष भी नहीं चुने गए हैं, ऐसे में जिला अध्यक्षों की सूची चार-पांच दिन बाद ही आ पाएगी. इस सप्ताह के आखिर में प्रदेश बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची आ सकती है.

संगठन चुनाव में लेटलतीफ साबित हो रही है प्रदेश बीजेपी. बीजेपी में मंडल अध्यक्ष के चुनाव नहीं हो पाए हैं, ऐसे में जिला अध्यक्षों की सूची के लिए करना पड़ सकता है इंतजार. राजस्थान बीजेपी के नेता पचास प्रतिशत मंडल अध्यक्षों की घोषणा को आधार मानकर ही जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने वाले थे. 

इस बीच संगठन चुनाव की समीक्षा करने जयपुर आए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने चुनाव लेट लतीफी पर डांट लगाई. साथ ही दो टूक शब्दों में कहा कि पहले मंडल चुनाव कराएं. बीएल संतोष ने जिला चुनाव प्रभारियों से मंडल अध्यक्षों की घोषणा के लिए समय पूछा तो उन्होंने दो से पांच दिन का समय मांग लिया.

ऐसे में यह तय है कि बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. इस हिसाब से कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची इस सप्ताह के आखिर तक आ सकती है. राजस्थान बीजेपी में 1135 मंडल है, जिनमें अब तक 513 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है. 

हालांकि ये आंकड़ा भी पचास प्रतिशत के क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर रहा है. इधर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दो टूक शब्दों में सभी मंडलों के चुनाव होने पर जिला अध्यक्षों के चुनाव कराने के लिए ताकीद किया. ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि पिछले एक महीने में 1135 मंडल अध्यक्षों में से 513 मंडल अध्यक्ष ही घोषित हो पाए हैं, वहीं चार पांच दिनों में 620 मंडल अध्यक्ष कैसे घोषित किए जा सकेंगे.

जानकारी के अनुसार प्रदेश के एक दर्जन जिलों में शत प्रतिशत मंडलों में अध्यक्षों की सूची तैयार है. बीएल संतोष से संवाद के दौरान जिला चुनाव प्रभारियों ने यह जानकारी दी कि वो अपने सभी मंडल अध्यक्षों की सूची प्रदेश नेतृत्व को सौंप चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक उनकी घोषणा नहीं की जा रही है. बीएल संतोष ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द मंडल अध्यक्षों की घोषणा करने के निर्देश दिए.

Trending news