Rajasthan Accident: शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहा था परिवार, रास्ते में हो गई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599301

Rajasthan Accident: शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहा था परिवार, रास्ते में हो गई मौत

श्रीगंगानगर पदमपुर रास्ते पर भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दौरान एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन में सवार लोग एक ही परिवार के लोग थे, जो पंजाब में किसी रिश्तेदार की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे.

Rajasthan Accident

Rajasthan Accident: राजस्थान में इन दिनों लगातार कोहरा पड़ रहा है. ऐसे नें सोमवार को श्रीगंगानगर पदमपुर रास्ते पर भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दौरान एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. 

इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को लोगों को हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

जांच में पता चला कि हादसा कल यानी रविवार सुबह करीब 9:00 बजे श्रीगंगानगर पदमपुर रोड पर सीसी हेड के पास हुआ. इस हादसे में रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई. वहीं,  रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खेतों में घुस गई. यह हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो गाड़ी के आगे के परखच्चे उड़ गए. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,  पदमपुर थानाधिकारी सुरेन्द्र राणा पहुंचे और उन्होंने आसपास के लोगों की सहायता से वाहन में सवार लोगों को बाहर निकला और तीनों मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल रेफर किया गया. 

इस हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक बस छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, वाहन में सवार लोग एक ही परिवार के लोग थे, जो पंजाब में किसी रिश्तेदार की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे. इस हादसें में बादल सिंह, गुरुचरण सिंह और महिला स्वर्णजीत की मौके पर ही मौत हो गई.

Trending news