Trending Photos
Bhilwara News: सोमवार को सुबह 6:00 बजे के आसपास मांडल थाना क्षेत्र के धूल खेड़ा के पास स्थित ओवर ब्रिज पर धार्मिक यात्रा के लिए जा रही स्लीपर बस पलट गई. यह स्लीपर बस उज्जैन से पुष्कर के लिए जा रही थी. अचानक औवर टेक करने के चक्कर में बस हाईवे के डिवाइडर पर पलट गई.
जैसे ही बस पलटी इस दौरान वहां पर शोर शराबा सुनकर आसपास से गुजर रहे वाहन चालक एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं मांडल थाना पुलिस को भी जानकारी दी सूचना मिलते ही मांडल थाने के एएसआई पृथ्वीराज सहित कहीं पुलिसकर्मी जापते के साथ मौके पर पहुंचे.
दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और घायल लोगों को बस से निकाला गया 1018 एंबुलेंस सहित हाईवे की एंबुलेंस के माध्यम से भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में ले जाया गया. वहीं मांडल थाना पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू रूप से चालू करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं.
एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है. सभी को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. हादसे में जनहानि नहीं हुई, लेकिन 25 लोग घायल हुए जिनमे से 21 लोगों को एमजी हॉस्पिटल लाया गया, जहां 12 गंभीर घायलों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.