Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ जबसे एक्टिव हुआ है, प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में मावठ का प्रभाव बना रहेगा, जिससे तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ने अचानक से करवट ले ली है, जिससे तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे और ठंड में वृद्धि हुई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश के मौसम की बात करें तो, 15 जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है.
राज्य में जैसलमेर सबसे ठंडा रहा. यहां पर तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया. शीतलहर के चलते कलेक्टर ने आज पहली से 8वीं कक्षा तक की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जला रहे हैं. कोहरे के चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी भी हो रही है.
वहीं श्रीगंगानगर में तेज धुंध ने भी वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. घने कोहरे के कारण दृश्यता हुई जीरो हो गई है. वहीं तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया है. जैतसर व आसपास के गांवों में अलसुबह घना कोहरा छाया रहा.
पाली में घने कोहरे ने रोहट क्षेत्र को अपनी आगोश में ले लिया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और उनकी विजिबिलिटी कम हो गई है. खेतों में खड़ी फसलों पर जमी पानी की बूंदें बर्फ में बदल चुकी हैं, जिससे कृषि पर भी असर पड़ा है. कोहरे और नमी के कारण सर्दी ने भी अपनी सख्ती बढ़ा दी है और लोग अलाव जलाकर तथा गर्म लबादों में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं.