Beawar News: उप मुख्यमंत्री ने वर्चुअली किया राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित, 165 नवनियुक्त कर्मयोगियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2598638

Beawar News: उप मुख्यमंत्री ने वर्चुअली किया राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित, 165 नवनियुक्त कर्मयोगियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Beawar News: उप मुख्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री ब्यावर से वर्चुअली जुड़े राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 165 नवनियुक्त कर्मयोगियों को सौंपे वेलकम किट व नियुक्ति पत्र

Beawar News: उप मुख्यमंत्री ने वर्चुअली किया राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित, 165 नवनियुक्त कर्मयोगियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Beawar News: स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम बिड़ला ओडिटोरियम जयपुर से आयोजित हुआ. उप मुख्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ब्यावर जिले से वर्चुअली राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े.इस दौरान उप मुख्यमंत्री व ब्यावर जिले की प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर जिला कलेक्टर डॉ  महेंद्र खड़गावत, विधायक  शंकर सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक द्वारा बुके भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.  


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती के अवसर पर 13 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है . आज के विशेष दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रोजगार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं जिन्होंने युवाओं को उठो, जागो व अपने लक्ष्य तक पहुंचने का संदेश दिया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य बनाने के लिए सरकारी व निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है. राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है. 

 

 

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में सीएम भजनलाल शर्मा का तोहफा, 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात 

केंद्र व राज्य सरकार के समन्वय से राजस्थान प्रदेश जल्द ही विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी बनेगा .उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक क्षेत्रों में अवसर दिए जा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा पहले बजट में युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया व भविष्य में भी राइजिंग राजस्थान समिट व बजट घोषणाओं द्वारा रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.
 

 

 

उप मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री ने ब्यावर जिले के नवनियुक्त कर्मयोगियों को वेलकम किट के साथ नियुक्त पत्र वितरित किए. ब्यावर जिले में नवनियुक्त कुल 165 कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में ब्यावर जिले के समस्त नव नियुक्त कार्मिकों सहित संपूर्ण प्रदेश में कुल 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर उन्हें बधाई प्रेषित की व राजकीय सेवा कार्य जिम्मेदारी से करने की  शुभकामनाएं व संदेश दिया .

 

Trending news