उत्तराखंड में BJP अध्यक्ष पद से मदन कौशिक की छुट्टी, अब इनको मिली प्रदेश की कमान
Advertisement
trendingNow11280272

उत्तराखंड में BJP अध्यक्ष पद से मदन कौशिक की छुट्टी, अब इनको मिली प्रदेश की कमान

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है. इस बार पार्टी नेतृत्व ने महेंद्र भट्ट पर भरोसा जताया है. बता दें कि महेंद्र भट्ट असेंबली चुनाव हार गए थे.

उत्तराखंड में BJP अध्यक्ष पद से मदन कौशिक की छुट्टी, अब इनको मिली प्रदेश की कमान

Uttarakhand News: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने महेंद्र भट्ट को प्रदेश में कमान सौंपी हैं. वहीं मदन कौशिक को अध्यक्ष पद से छुट्टी दी गई है. बता दें कि असेंबली चुनाव में महेंद्र भट्ट हार गए थे. लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है.

बीजेपी ने जारी किया पत्र

बीजेपी ने इसके लिए पत्र भी जारी कर दिया है. इस पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

बदरीनाथ विधानसभा से दो बार रहे हैं विधायक

बता दें कि महेंद्र भट्ट दो बार बदरीनाथ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. बीजेपी संगठन में उनकी मजबूत पकड़ है, इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं में वो लोकप्रिय हैं. इन सब समीकरणों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी हाईकमान ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष की कमान दी है.

 ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news