What Does Mercaptan Smell Like: मौजूदा समय में ज्यादातर लोगों के घरों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए किया जाता है. कई बार खाना पकाते समय गैस लीक होती है और पूरे रसोईघर में एक तेज दुर्गंध देती हुई गैस फैल जाती है. क्या आप जानते हैं, यह सड़ी-सी बदबू किस चीज की होती है?
Trending Photos
Liquid Petroleum Gas And Mercaptan: भारत सरकार की उज्जवला योजना ने देश के अधिकतर घरों में गैस सिलेंडर को पहुंचा दिया है. घरों में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर से खाना बनाने में काफी सुविधा होती है लेकिन यह जितना आरामदायक होता है, उतना ही ज्यादा खतरनाक भी होता है. कभी-कभी किसी गलती की वजह से गैस लीक होती है जिसकी वजह से कई बड़ी दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं, इसीलिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हुए हमेशा सावधान रहने की सलाह दी जाती है. खाना पकाने के बाद गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद कर देना चाहिए. इसके साथ पाइप में थोड़ी भी दिक्कत होने पर तुरंत उसे चेंज करा देना चाहिए. बहुत कम लोग जानते हैं कि घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर में भरी जाने वाली गैस गंधहीन होती है. फिर भी इसके लीक करने पर एक सड़ी हुई सी दुर्गंध चारों ओर फैल जाती है.
किस वजह से होती है दुर्गंध?
रसोई में रखे सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद पूरे रसोईघर में दुर्गंध फैल जाती है. यह दुर्गंध मरकैप्टन नाम के एक केमिकल की होती है. सुरक्षा के लिहाज से मरकैप्टन को एलपीजी गैस में मिला दिया जाता है, क्योंकि लिक्विड पेट्रोलियम गैस ज्वलनशील गैस है जो आग के संपर्क में आकर तेजी से जलने लगती है. ऐसे में अगर कभी गैस लीक होती है और लीक होते गैस के आस पास कोई आग लगाता है, तब बड़ी दुर्घटना हो सकती है. यह दुर्घटना इतनी खतरनाक होती है कि कभी-कभी लोगों की जान तक चली जाती है. लोगों में सतर्कता बढ़ाने के लिए मरकैप्टन को एलपीजी में मिला दिया जाता है जो अपनी तेज बदबू से गैस के लीक होने का संकेत देता है.
मरकैप्टन बचा लेती है जान
मरकैप्टन की तेज बदबू की वजह से कई बड़े हादसे टल जाते हैं. मरकैप्टन की बदबू घर में फैलने से लोग सतर्क हो जाते हैं और गैस के रेगुलेटर को बंद कर देते हैं. अगर घर में ज्यादा गैस लीक हो गई है तो घर के सभी खिड़की-दरवाजे सब खोल दें. इसके बाद एग्जॉस्ट को चालू कर दें. सारी गैस घर से बाहर निकल जाने के बाद ही दोबारा से सिलेंडर का इस्तेमाल करें और सिलेंडर की समस्या को तुरंत उसे ठीक कराएं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे