Karwa Chauth 2022 Moon Rising Time: कुछ देर में दिखेगा करवा चौथ का चांद, जानिए आपके शहर में चंद्रोदय का समय
Advertisement
trendingNow11392684

Karwa Chauth 2022 Moon Rising Time: कुछ देर में दिखेगा करवा चौथ का चांद, जानिए आपके शहर में चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth 2022 Chandrodaya Time: आज भारत की करोड़ों सुहागन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. ये व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पूरा होता है. बस थोड़ी ही देर में चांद निकलने वाला है. ऐसे में जानिए अपने शहर में चंद्रोदय का समय.

करवा चौथ पर चांद निकलने का समय

Aaj Chand Nikalne Ka Samay Kya Haiपति की लंबी उम्र के लिए आज महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत रखा है. अखंड सुहाग की कामना के लिए ये व्रत रखा जाता है. ऐसे में इस बार भी व्रत रख रही सभी सुहागिन महिलाओं की मनोकामनाएं भी जरूर पूरी होगी, लेकिन इन सब के बीच इस दिन व्रत रखी सुहागिनों के साथ-साथ सबको एक चीज का इंतजार रहता है तो वो है चांद के दीदार का.

चांद का दीदार

पूरा दिन भूख और प्यास के बाद बहुत सी महिलाओं की नजर बार-बार आसमान की और जाती है कि कब चांद निकलेगा. करवा चौथ का व्रत चांद को देखने के बाद ही पूरा होता है. इसलिए इस खास और शुभ दिन पर चांद के निकलने का सबसे ज्यादा इंतजार महिलाओं को होता है. हर शहर में चांद दिखने का समय (Moon rise timings) अलग-अलग होता है. ऐसे में आइए जानते हैं दिल्ली, वाराणसी, नोएडा और मुंबई समेत देशभर के कई शहरों में चांद निकलने का सही समय.

करवा चौथ पर दिल्ली में कब निकलेगा चांद?

स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के मुताबिक का दिल्ली में आज आसमान ज्यादातर साफ रहेगा. इसके अलावा दिल्ली में चांद शाम 08:09 मिनट पर निकलने वाला है. अगर आप तब चांद ठीक से नहीं देख पाए तो भी परेशान होने कि कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि चांद 8:25 से लेकर 8:30 के आस पास भी आसमान में खिलता नजर आ जाएगा.

चंडीगढ़ में करवाचौथ के चंद्रोदय की टाइमिंग

मौसम विभाग ने करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं की टेंशन को कम करते हुए यह बताया कि आज गुरुवार को करवाचौथ वाले दिन मौसम साफ रहेगा. ऐसे में उस रात चंडीगढ़ में चांद साढ़े 8 व पौने नौ बजे के करीब निकलेगा.

देश के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय

दिल्ली-    08 बजकर 09 मिनट पर
पटना-    07 बजकर 44 मिनट पर
मुंबई-     08 बजकर 48 मिनट पर
जयपुर-   08 बजकर 18 मिनट पर
कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर
लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट पर
प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर
नोएडा-   08 बजकर 08 मिनट पर
मेरठ-     08 बजकर 07 मिनट पर
आगरा-  08 बजकर 10 मिनट पर
वाराणसी-  07 बजकर 52 मिनट पर
गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर
देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर
कोलकाता-07 बजकर 37 मिनट पर
शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर
लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट पर
अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर
गुवाहाटी - 07 बजकर 11 मिनट पर
बेंगलुरू- 08 बजकर 40 मिनट पर
जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर

करवा चौथ पर दिल्ली और एनसीआर में खासकर गुरुग्राम,नोएडा और गाजियाबाद में करीब शाम 08 बजकर 09 मिनट से 08 बजकर 30 मिनट के बीच चांद के दर्शन होंगे.

(इनपुट: अनुष्का गर्ग)

(स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news