Indian Railways: बच्चों के टिकट बुकिंग के नियम में नहीं हुआ कोई बदलाव, रेलवे ने जारी किया बयान
Advertisement
trendingNow11307294

Indian Railways: बच्चों के टिकट बुकिंग के नियम में नहीं हुआ कोई बदलाव, रेलवे ने जारी किया बयान

Train Ticket: भारतीय रेल ने कहा कि ट्रेन से यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट बुकिंग के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेलवे की ओर से बुधवार को बयान जारी करके इसकी जानकारी दी गई. 

 

Indian Railways: बच्चों के टिकट बुकिंग के नियम में नहीं हुआ कोई बदलाव, रेलवे ने जारी किया बयान

Indian Railways: भारतीय रेलवे बच्चों के लिए टिकट बुकिंग के नियम में कोई बदलाव नहीं कर रहा है. रेलवे की ओर से बुधवार को बयान जारी करके इसकी जानकारी दी गई. भारतीय रेल ने कहा कि ट्रेन से यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट बुकिंग के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

रेलवे ने बयान में और क्या कहा? 

रेल मंत्रालय के छह मार्च, 2020 के एक जारी सर्कुलर में कहा गया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे मुफ्त में यात्रा करेंगे. हालांकि, उस स्थिति में बच्चे के लिए एक अलग बर्थ या सीट उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. सर्कुलर में यह भी कहा गया था कि अगर यात्री को अपने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए अलग से सीट या बर्थ की जरूरत है, तो उनसे वयस्कों वाला किराया लिया जाएगा.

रेलवे ने बयान में कहा है कि यह सूचित किया जाता है कि ट्रेन में यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट की बुकिंग के संबंध में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बयान में कहा गया है कि यात्रियों की मांग पर उन्हें टिकट खरीदने और अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बर्थ बुक करने का विकल्प दिया गया है. अगर उन्हें अलग बर्थ नहीं चाहिए तो बच्चे पहले की तरह ही नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news